
कवर्धा – जिले के ग्राम बिरकोना में विकासखंड स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जिला पंचायत अध्यक्ष सुसमा बघेल, जिला पंचायत सभापति डॉ. वीरेंद्र साहू, उपाध्यक्ष गणेश तिवारी सहित जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित रहे। विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों में ग्रामीणों की पेयजल, बिजली, आवास, पेंशन, राशन कार्ड, स्वास्थ्य, शिक्षा और सड़क से जुड़ी समस्याएं सुनी गईं। कई समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया, जबकि शेष मामलों में शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए गए। डॉ. वीरेंद्र साहू ने कहा कि जनसमस्या निवारण शिविर का उद्देश्य ग्रामीणों की समस्याओं का उनके गांव में ही त्वरित समाधान सुनिश्चित करना है।




