कबीरधामकवर्धा

शिव मंदिर गोटान प्रांगण में होगा नौ दिवसीय पंचकुण्डी महायज्ञ, श्रीराम कथा से गूंजेगा मोहतरा कला

  1. पण्डरिया / कबीरधाम
    ग्राम मोहतरा कला में आगामी 07 से 15 जनवरी 2026 तक आयोजित होने वाला पंचकुण्डी श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ एवं श्रीराम कथा क्षेत्र के लिए आस्था और संस्कृति का केंद्र बनने जा रहा है। परमपिता श्री लक्ष्मीनारायण एवं भगवान भोलेनाथ महादेव की कृपा से यह आयोजन शिव मंदिर गोटान प्रांगण में सम्पन्न होगा।
    आयोजन समिति के अनुसार श्रीराम कथा का समय प्रतिदिन दोपहर 02 बजे से हरि इच्छा तक निर्धारित किया गया है। कथा मंच से देश-विदेश में ख्याति प्राप्त कथा व्यास जगतगुरु रामानंदाचार्य श्री श्री 1008 श्री बल्लभाचार्य जी धर्म और मर्यादा का संदेश देंगे। वहीं श्री रामहर्षण मैथिली सख्य पीठाधीश्वर, अयोध्याधाम तथा महंत श्री रसिकेश्वर दास जी महाराज के प्रवचनों से श्रद्धालु आध्यात्मिक लाभ प्राप्त करेंगे।
    महायज्ञ के अंतर्गत वैदिक विधि-विधान से वेदी निर्माण, अग्नि प्रागट्य, हवन, पूर्णाहुति एवं शोभायात्रा जैसे कार्यक्रम आयोजित होंगे। यज्ञाचार्य श्री मेघानंद शास्त्री जी के मार्गदर्शन में सभी धार्मिक अनुष्ठान सम्पन्न किए जाएंगे।
    आयोजन के संरक्षक श्री हनुमंत लाल जी हैं, जबकि आयोजन की जिम्मेदारी श्री राधेलाल शर्मा, श्री प्रहलाद तिवारी एवं श्रीमती कंचन नता तिवारी सहित समस्त ग्रामवासियों द्वारा निभाई जा रही है।
    समिति ने बताया कि आयोजन स्थल तक पहुँचने के लिए खेली से 05 कि.मी. पूर्व तथा दामापुर से 08 कि.मी. पश्चिम दिशा में ग्राम मोहतरा कला स्थित है। श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु भंडारा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की समुचित व्यवस्था की गई है।
Advertisement Advertisement 2

Brajesh Gupta

Editor, cgnnews24.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button