
- रायपुर के न्यू राजेन्द्र नगर इलाके में मिली युवती की लाश के मामले ने पुलिस जांच में चौंकाने वाला मोड़ ले लिया है। खुलासा हुआ है कि युवती की निर्मम हत्या दुर्ग के एक होटल में की गई थी। हत्या के बाद आरोपी ने लाश को बाइक पर बीच में बैठाकर रायपुर लाया और सुनसान इलाके में फेंक दिया।
पुलिस ने मुख्य आरोपी हरीश पटेल को प्रयागराज से गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपी ने कबूला कि वह शातिर चोरी गिरोह का सदस्य है और अपने साथियों के साथ रायपुर में करीब एक दर्जन चोरियों को अंजाम दे चुका है।
इस सनसनीखेज वारदात से प्रदेश में हड़कंप मच गया है। पुलिस अब हत्या के पीछे की वजह, होटल की भूमिका और गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है। जल्द ही और बड़े खुलासों की संभावना जताई जा रही है।




