ट्रक की टक्कर से ट्रैक्टर पलटा, चालक गंभीर रूप से घायल

ग्राउंड रिपोर्ट | बरबसपुर ब्रजेश गुप्ता
बरबसपुर क्षेत्र में रायपुर–जबलपुर नेशनल हाईवे पर सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार देर रात एक दर्दनाक हादसे में गन्ना से भरी ट्रैक्टर को अज्ञात ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में ट्रैक्टर चालक सड़क पर उछलकर गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया।
यह दुर्घटना राम्हेपुर कला चौक और भोरमदेव शक्कर कारखाना के बीच हुई। बताया जा रहा है कि ग्राम भेलवा भांवर निवासी किसान शक्कर कारखाने में गन्ना परिवहन करने गया था। गन्ने से लदी ट्रॉली शक्कर कारखाने में खाली करने के बाद किसान जब ट्रैक्टर लेकर वापस लौट रहा था, तभी पीछे से तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रैक्टर सड़क पर पलट गया और पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में चालक के सिर पर गंभीर चोटें आईं और वह लहूलुहान हालत में सड़क पर पड़ा रहा। घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और घायल किसान को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया।
हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से फरार ट्रक की तलाश की जा रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर भारी वाहनों की तेज रफ्तार और लापरवाही के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।




