कवर्धा. केंद्र की भाजपा सरकार के 9 वर्ष की उपलब्धियों को आम लोगों तक पहुंचाने के लिए प्रारंभ महाजनसंपर्क अभियान के तहत पार्टी के सभी मोर्चा का संयुक्त सम्मेलन आज जिले की दोनों विधानसभाओं में अलग अलग आयोजित है. जिसके मुख्य अतिथि वक्ता ओडिशा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवम् सांसद समीर मोहंती हैं. साथ में सांसद संतोष पांडे, पूर्व सांसद अभिषेक सिंह, जिला अध्यक्ष अनिल सिंह सहित सभी वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे. विधानसभा स्तरीय इस संयुक्त मोर्चा के कवर्धा विधानसभा सम्मेलन के संयोजक पूर्व विधायक अशोक साहू एवम् सह संयोजक राजेंद्र चंद्रवंशी तथा पंडरिया विधानसभा स्तरीय सम्मेलन के संयोजक गोपाल साहू एवम् सह संयोजक दिनेश चंद्रवंशी ने बताया कि कवर्धा का सम्मेलन दोपहर 3 बजे से जिला भाजपा कार्यालय तथा पंडरिया का सम्मेलन 4 बजे सामुदायिक भवन में निर्धारित है. इन सम्मेलनों में भाजपा के सभी वरिष्ठ नेता, सभी मोर्चा के समस्त पदाधिकारियों के साथ दोनों विधानसभाओं के पदाधिकारी एवम् कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे.