कबीरधाम
कवर्धा प्रीमियर लीग का शुभारंभ, युवाओं को मिला नया खेल मंच

कवर्धा। कवर्धा प्रीमियर लीग (केपीएल) क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ रविवार को ग्राम सूरजपुरा जंगल स्थित मिनी स्टेडियम में हुआ। जिला पंचायत सभापति डॉ. वीरेंद्र साहू ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रतियोगिता का उद्घाटन किया और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।
इस अवसर पर डॉ. साहू ने कहा कि खेल युवाओं के सर्वांगीण विकास का सशक्त माध्यम है। उन्होंने उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि उनके प्रयासों से जिले में खेल अधोसंरचना का तेजी से विकास हुआ है, जिससे युवाओं को गांव-गांव में बेहतर सुविधाएं मिल रही हैं।
कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष लाला साहू, विधायक प्रतिनिधि भुखन साहू सहित जनप्रतिनिधि, खिलाड़ी और बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।





