कबीरधाम में नेशनल लोक अदालत का भव्य आयोजन, 31,877 प्रकरणों का निराकरण
लोक अदालत के माध्यम से 39.16 करोड़ रुपये से अधिक के मामलों का हुआ समाधान

कवर्धा। जिले में 13 दिसंबर 2025 को नेशनल लोक अदालत का सफल आयोजन किया गया। जिला एवं व्यवहार न्यायालय स्तर पर गठित 12 खण्डपीठों में आपराधिक, सिविल, मोटर दुर्घटना दावा, पारिवारिक विवाद, चेक बाउंस, विद्युत, राजस्व एवं प्री-लिटिगेशन मामलों का निराकरण किया गया।
लोक अदालत के माध्यम से कुल 31,877 लंबित प्रकरणों का समाधान करते हुए लगभग 39 करोड़ 16 लाख रुपये से संबंधित मामलों का निपटारा किया गया। राजस्व न्यायालय में सर्वाधिक 25,187 प्रकरणों का निराकरण हुआ, जिससे हजारों हितग्राही लाभान्वित हुए।
लोक अदालत के दौरान कई वर्षों से चले आ रहे पारिवारिक और सामाजिक विवाद आपसी समझौते से समाप्त हुए। पड़ोसियों के बीच पुरानी दुश्मनी खत्म हुई, बिखरे परिवार पुनः एक हुए और वृद्ध दंपत्ति का दशकों पुराना विवाद सौहार्दपूर्ण ढंग से सुलझाया गया।
कार्यक्रम को यादगार बनाने न्यायालय परिसर में सेल्फी पॉइंट एवं स्वास्थ्य शिविर भी आयोजित किया गया, जिसका बड़ी संख्या में पक्षकारों ने लाभ उठाया। नेशनल लोक अदालत के सफल आयोजन में न्यायालयीन स्टाफ, अधिवक्ता, प्रशासन, पुलिस, बैंक एवं अन्य विभागों का सराहनीय सहयोग रहा।





