विधानसभा में राष्ट्रगान और राज्यगीत से कार्यवाही शुरू न होना परंपरा का अपमान – JCCJ
रायपुर, 14 दिसंबर 2025। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुरुआत राष्ट्रगान जन गण मन और राज्यगीत अरपा पैरी के धार से न होने पर कड़ा ऐतराज जताया है। उन्होंने इसे राष्ट्रीय एकता और छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक अस्मिता का जानबूझकर अपमान बताया।
अमित जोगी ने कहा कि 1 नवंबर 2000 को राज्य गठन के बाद पहली विधानसभा से चली आ रही गौरवशाली परंपरा को तोड़ना संवैधानिक मर्यादा के विरुद्ध है। उन्होंने यह भी कहा कि इससे पहले विधानसभा भवन से समाज सुधारक मिनीमाता का नाम हटाया जाना भी राज्य के महापुरुषों के अपमान जैसा है।
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) ने विधानसभा में राष्ट्रगान और राज्यगीत की परंपरा तुरंत बहाल करने, इस मामले में स्पष्टीकरण देने और बिना शर्त माफी की मांग की है। पार्टी का कहना है कि छत्तीसगढ़ के स्वाभिमान और अस्मिता की रक्षा के लिए यह आवश्यक है।


