
कबीरधाम जिले के लिए चयनित आरक्षक अभ्यर्थियों को सूचित किया गया है कि छत्तीसगढ़ जिला पुलिस बल आरक्षक चयन परीक्षा 2023-24 के अंतर्गत नियुक्ति प्रक्रिया के तहत चरित्र सत्यापन किया जाएगा।
चयन सूची में शामिल सभी वर्गों के अभ्यर्थियों को दिनांक 15 दिसंबर 2025 को प्रातः 10:30 बजे पुलिस अधीक्षक कार्यालय, कबीरधाम में अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर चरित्र सत्यापन हेतु फार्म भरना होगा। निर्धारित तिथि एवं समय पर अनुपस्थित रहने की स्थिति में अभ्यर्थी स्वयं जिम्मेदार होंगे।
अभ्यर्थियों को अपने साथ शैक्षणिक प्रमाण पत्र, निवास व जाति प्रमाण पत्र (लागू होने पर), पहचान पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो तथा सभी मूल दस्तावेजों की छायाप्रति लाना अनिवार्य है।
पुलिस विभाग ने सभी चयनित अभ्यर्थियों से समय पर उपस्थित होकर प्रक्रिया पूर्ण करने की अपील की है।





