
सीजीएन न्यूज 24 | कवर्धा/सहसपुर लोहारा
कवर्धा जिले के सहसपुर लोहारा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नवागांव में धार्मिक पोस्टर फाड़ने की घटना को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार, आरोपी सोहन नाथ शिवोपासक पिता गौकरण (49 वर्ष) एवं मनहरण नाथ योगी पिता नारायण नाथ (51 वर्ष), दोनों निवासी ग्राम नवागांव, पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने, शांति भंग करने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप हैं। सिटी कोतवाली थाना में दोनों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 298, 296, 351(3) एवं 3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
जांच के दौरान पुलिस ने प्रार्थी व गवाहों के बयान दर्ज किए तथा शनिवार को घटनास्थल का निरीक्षण कर नजरी नक्शा तैयार किया। मौके से फाड़े गए बैनर, सफेद झंडा, नीलगिरी की बल्ली और बांस का कमचील जब्त किया गया। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ पूर्व में भी आपराधिक मामले दर्ज हैं। कोर्ट में पेशी के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया है।
प्रकाश मुनि साहेब ने जताई नाराजगी
घटना को लेकर कबीर पंथ के गुरु पंथ श्री प्रकाश मुनि नाम साहेब ने कड़ी नाराजगी जताई है। उन्होंने सोशल मीडिया पर 33 मिनट 34 सेकंड का एक वीडियो जारी कर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए। वीडियो में उन्होंने एफआईआर में लगाई गई धाराओं का उल्लेख करते हुए निष्पक्ष और गंभीर जांच की मांग की, साथ ही एसपी के निलंबन की मांग भी रखी।
शांति और प्रेम का संदेश
घटना के बाद पंथ श्री प्रकाश मुनि नाम साहेब दामाखेड़ा से कवर्धा होते हुए ग्राम नवागांव पहुंचे। उन्होंने कबीर चबूतरे पर श्रीफल भेंट कर आरती की और उपस्थित ग्रामीणों व अनुयायियों को शांति, प्रेम और सौहार्द बनाए रखने का संदेश दिया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में कबीर पंथ के अनुयायी एवं ग्रामीण मौजूद रहे।
पुलिस का कहना है कि मामले की जांच निष्पक्ष रूप से जारी है और कानून के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।





