
कवर्धा थाना क्षेत्र में धार्मिक भावनाएं आहत करने और शांति भंग करने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थाना कवर्धा में अपराध क्रमांक 532/2025 धारा 298, 296, 351(3), 3(5) भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज किया गया था।
प्रार्थी पुनित झारिया की शिकायत पर जांच में सामने आया कि 10 दिसंबर 2025 को नवागांव चौक स्थित कबीर चबूतरा के पास कबीरपंथ के धार्मिक कार्यक्रम के प्रचार हेतु लगाए गए बैनर-पोस्टर को आरोपियों द्वारा फाड़ दिया गया तथा गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी दी गई।
जांच के दौरान पुलिस ने घटना स्थल से फाड़े गए पोस्टर-बैनर सहित अन्य सामग्री जब्त की। मामले में संलिप्त पाए जाने पर आरोपी सोहन नाथ शिवोपासक (49) एवं मनहरण नाथ योगी (51), दोनों निवासी नवागांव, को 13 दिसंबर 2025 को गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपियों के विरुद्ध पूर्व में भी प्रकरण दर्ज हैं।
मामला अजमानतीय होने के कारण आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड की कार्रवाई की जा रही है। कबीरधाम पुलिस ने आमजन से शांति एवं सौहार्द बनाए रखने की अपील करते हुए स्पष्ट किया है कि धार्मिक उन्माद फैलाने वालों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई जारी रहेगी।





