छत्तीसगढ़देश-विदेशरायपुर

अधिकारियों के ट्रांसफर-पोस्टिंग की डेडलाइन 31 जुलाई

इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया का पत्र, कहा- 3 साल से एक ही जगह पोस्टेड अफसरों को हटाएं

इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया ने आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर छत्तीसगढ़ समेत 5 राज्यों के मुख्य सचिवों को अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग के लिए कहा है। इसमें छत्तीसगढ़, मिजोरम, राजस्थान, मध्यप्रदेश और तेलंगाना के मुख्य सचिवों को पत्र भेजा गया है, जिसमें राज्य में 3 साल या उससे ज्यादा समय तक एक ही जगह में पोस्टेड अधिकारियों का ट्रांसफर करने कहा है। इसके लिए 31 जुलाई तक की डेडलाइन रखी गयी है और जानकारी इलेक्शन कमीशन को भेजने के निर्देश दिए गए हैं।

विशेष तौर पर फील्ड से जुड़े अफसरों के ट्रांसफर-पोस्टिंग की बात कही गई है। जिसमें कलेक्टर, अपर कलेक्टर, एडीएम, एसडीएम, रिटर्निंग ऑफिसर, असिस्टेंट रिटर्निंग ऑफिसर, तहसीलदार, ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर समेत कई अधिकारी वहीं ये नियम पुलिस विभाग के लिए भी लागू होंगे। आईजी, डीआईजी,एसपी, एडिशन एसपी, डीएसपी, सब इंस्पेक्टर, इंस्पेक्टर के अलावा कई अधिकारी शामिल हैं।

3 जनवरी तक करना है सरकार का गठन
राज्य में सरकार के गठन की भी डेट इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया ने जारी की है। यानी इस दिन तक हर हाल में राज्यों मे चुनाव होकर सरकार का गठन करना जरूरी है। छत्तीसगढ़ में इसके लिए 3 जनवरी 2024 तक की समय सीमा तय की गई है। जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि आने वाले 4-5 महीनों में चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो सकती है और दिसंबर में नतीजे भी आ सकते हैं।

तत्कालीन राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने भूपेश बघेल को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई थी। (फाइल फोटो)
तत्कालीन राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने भूपेश बघेल को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई थी। (फाइल फोटो)

भूपेश बघेल ने 17 दिसंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी
छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल ने 17 दिसंबर को 2018 को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। तत्कालीन राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उन्हें मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई थी। सीएम भूपेश बघेल का ये कार्यकाल 17 दिसंबर 2023 तक खत्म हो जाएगा। उससे पहले अक्टूबर-नवंबर माह में प्रदेश में विधानसभा के चुनाव होंगे और अब कहा जा रहा है कि दिसंबर में नई सरकार का शपथ ग्रहण भी होगा।

Advertisement Advertisement 2 Advertisement 3 Advertisement 4

Brajesh Gupta

Editor, cgnnews24.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button