सहसपुर लोहारा में सनसनी: 38 दिन से लापता बहू का शव घर के सेप्टिक टैंक में मिला, ससुर पर हत्या का शक गहराया

कवर्धा
सहसपुर लोहारा थाना क्षेत्र के बांधाटोला में 19 वर्षीय विवाहिता कामिनी निषाद का शव उसके ही घर के सेप्टिक टैंक से बरामद होने से इलाके में हड़कंप मच गया। कामिनी 4 नवंबर से लापता थी। गुरुवार शाम घर से तेज बदबू आने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद घटना का खुलासा हुआ।
घर पहुंची पुलिस को सीढ़ियों के नीचे से असहनीय सड़ांध मिली। डॉग स्क्वॉड की मदद से तलाश की गई, जिसने सीधे सेप्टिक टैंक की ओर संकेत किया। चैंबर तोड़कर अंदर से सड़ी-गली लाश निकाली गई। शव बुरी तरह क्षत-विक्षत होने के कारण पहचान डीएनए टेस्ट से ही संभव होगी। पुलिस ने टैंक के पानी व बालों के नमूने जब्त कर जांच के लिए भेज दिए हैं। शव को राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।
गांव में शव मिलने के बाद दहशत फैल गई और बड़ी संख्या में लोग घर के बाहर जमा हो गए। एहतियातन पुलिस ने क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी है। मामले को पुलिस संभावित हाई प्रोफाइल हत्या केस मानकर जांच कर रही है क्योंकि सभी संदिग्ध परिस्थितियां घर के अंदर ही केंद्रित हैं।
प्रेम संबंधों से शुरू हुई थी शादी
कामिनी और उसके पति बोधराम पटेल की मुलाकात हैदराबाद में मजदूरी के दौरान हुई थी। वहीं दोनों के बीच प्रेम संबंध बने और बाद में उन्होंने इंटरकास्ट शादी कर ली। शादी के बाद बोधराम कामिनी को अपने गांव बांधाटोला ले आया। कामिनी के लापता होने के तीन दिन बाद, 7 नवंबर को पति ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
सिर्फ ससुर मौजूद थे घर में
सबसे बड़ा संदेह इस बात को लेकर है कि जिस दिन कामिनी लापता हुई, उस समय घर में सिर्फ उसके ससुर जहलू पटेल मौजूद थे। थाना प्रभारी मनीष मिश्रा ने बताया कि अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। परिवार के सभी सदस्यों से पूछताछ जारी है। पोस्टमॉर्टम और डीएनए रिपोर्ट के बाद मौत और संभावित हत्या की दिशा स्पष्ट होगी।





