
कवर्धा, 02 दिसंबर 2025। दुर्ग संभागायुक्त श्री एस. एन. राठौर ने अपने कवर्धा प्रवास के दौरान कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा के साथ शहर के बूथ क्रमांक 206 में संचालित एसआईआर कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने उपस्थित बीएलओ एवं संबंधित अधिकारियों से विशेष गहन पुनरीक्षण की अब तक की प्रगति की जानकारी ली। संभागायुक्त ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शत-प्रतिशत एसआईआर कार्य समय-सीमा के भीतर पूरा किया जाए।
दुर्ग संभागायुक्त श्री एस. एन. राठौर ने स्पष्ट किया कि यह कार्य पूर्ण पारदर्शिता, सत्यापन एवं नियमानुसार किया जाए, जिससे मतदाता सूची की गुणवत्ता में सुधार हो और किसी भी प्रकार की त्रुटि न रहे।





