
इंदौरी। शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय इंदौरी के प्रांगण में संकुल स्तरीय दो दिवसीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन 21 एवं 22 नवंबर 2025 को किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ नगर पंचायत इंदौरी के अध्यक्ष प्रतिनिधि महंगीलाल मॉडले, सीताराम साहु, हिमचंद सिन्हा तथा प्रकाश साहु द्वारा मां सरस्वती के तैल चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
प्रतियोगिता में कुल सात प्राथमिक विद्यालय एवं दो माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। विभिन्न खेल विधाओं में इंदौरी स्कूल के खिलाड़ियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा और अधिकांश खेलों में उनका दबदबा दिखाई दिया।
समापन समारोह में कवर्धा बीआरसी केशलाल साहु की उपस्थिति में विजयी खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किए गए। पुरस्कार वितरण नगर पंचायत इंदौरी के अध्यक्ष प्रतिनिधि महंगीलाल मॉडले, सीताराम साहु, नंदलाल आडिले, नारद साहु, ज्ञानेश डहरिया, हिमचंद सिन्हा तथा प्रकाश साहु द्वारा किया गया।
विशिष्ट अतिथि सीताराम साहु ने विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेल छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जो खिलाड़ी विजयी नहीं हो सके, वे मैदान में मेहनत और अनुशासन के साथ पुनः प्रयास करें।
पूरे आयोजन में लाला राम साहु एवं जेवियर एक्का का विशेष सहयोग रहा। प्रतियोगिता के अंत में एस.पी. चन्द्रवंशी ने सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं, नगर पंचायत इंदौरी के अध्यक्ष एवं सभी पार्षदों, मीडिया प्रतिनिधियों, ध्वनि यंत्र संचालक एवं निर्णायक मंडल का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।





