
जिले की प्रतिष्ठित अंग्रेजी माध्यम शाला गुरुकुल पब्लिक स्कूल सदैव ही अपने सामाजिक सरकारों के लिए जागरूक रहा है। संस्था का एकमात्र ध्येय ‘सर्वजन हिताय’ है। इस ध्येय मंत्र को अंगीकार कर संस्था अपने दायित्व का पूर्ण निर्वहन करती आ रही है। संस्था के लिए यह अत्यंत शोक का क्षण है कि संस्था में कक्षा तीसरी-ब में अध्यनरत छात्र लेखराज सागर (जीपीएस 4637) पिता जितेंद्र कुमार सागर, माता कविता पूर्णिमा सागर निवास चीमागोंदी ब्लॉक कवर्धा जिला कबीरधाम का आकस्मिक दुर्घटना में असामयिक निधन हो गया। परिवार के लिए यह क्षति अपूरणीय है तथापि विद्यालय ने अपनी ओर से शोक संतप्त परिवार को आरएस 200000 (दो लाख रुपए) की राशि सहायता स्वरूप दी है। यहां यह बताना लाजिमी है कि गुरुकुल शाला ने रॉयल सुंदरम डीसीबी बैंक कवर्धा के साथ ग्रुप एक्सीडेंट पॉलिसी अनुबंध किया है, जिसके अंतर्गत गुरुकुल शाला में अध्यनरत छात्र-छात्राएं तथा कार्यरत समस्त कर्मचारी गण (शैक्षणिक व शैक्षणिक) दुर्घटना बीमा के अधीन है। किसी भी दुर्घटना में देहांत होने पर आरएस 200000 की सहायता राशि प्रदान की जाती है। जिससे पीड़ित को आर्थिक संबल प्राप्त हो। शाला के अध्यक्ष तथा अन्य निदेशकगण ने कहा है कि वे समाज के प्रति अपने दायित्व को लेकर प्रतिबद्ध हैं।





