
कवर्धा, 21 अक्टूबर 2025। पी.एम. जवाहर नवोदय विद्यालय, उड़ियाकला में साइबर अपराधों से बचाव एवं डिजिटल सुरक्षा के प्रति छात्र-छात्राओं को जागरूक करने के उद्देश्य से “साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यशाला” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में साइबर सेल कवर्धा के एएसआई चंद्रकांत तिवारी एवं उनकी विभागीय टीम की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यशाला के दौरान एएसआई तिवारी ने कक्षा नवमीं एवं ग्यारहवीं के विद्यार्थियों को ऑनलाइन फ्रॉड, फिशिंग, फेक प्रोफाइल, पासवर्ड सुरक्षा, डिजिटल ट्रैप, सोशल मीडिया से जुड़े जोखिमों एवं साइबर अपराध से बचाव के व्यावहारिक उपायों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों को सुरक्षित इंटरनेट उपयोग, मजबूत पासवर्ड बनाने, अनजान लिंक पर क्लिक न करने तथा व्यक्तिगत जानकारी साझा करने में सावधानी बरतने की भी समझाइश दी।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का एएसआई तिवारी ने सरल और प्रभावी ढंग से उत्तर देते हुए उनकी शंकाओं का समाधान किया। कार्यक्रम का सुचारू संचालन पूनम झा द्वारा किया गया। तकनीकी व्यवस्था में कम्प्यूटर एवं स्क्रीन की व्यवस्था गजेंद्र सिंह द्वारा की गई, वहीं बैठक, साउंड एवं फोटोग्राफी की जिम्मेदारी चंद्रकांत यादव ने संभाली। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगण संजय किशोर, एस.के. मिश्रा, नियति बघेल सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में संस्थान प्रमुख एन.के. लांजेवार ने साइबर सेल की टीम के प्रति आभार व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों द्वारा दिखाए गए अनुशासन एवं सक्रिय सहभागिता की सराहना की। कार्यशाला में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और साइबर सुरक्षा के प्रति सजग रहने का संकल्प भी लिया।





