कबीरधामकवर्धा

आबकारी एक्ट , जुआ एक्ट अन्य अपराधिक गतिविधियो पर लोहारा पुलिस की लगातार प्रभावी कार्यवाही

पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह (भा.पु.से.) महोदय के मार्गदर्शन मे एंव अति0 पुलिस अधीक्षक  पुष्पेन्द्र बघेल, एंव श्री पंकज पटेल , पुलिस अनुविभागीय अधिकारी  प्रतीक चतुर्वेदी के दिशा निर्देशन मे थाना प्रभारी स0 लोहारा निरीक्षक मनीष मिश्रा के द्वारा थाना क्षेत्र मे लगातार अवैध गतिविधियो के विरूध्द प्रभावी कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम मे दिनांक 19/11/25 मुखबीर सुचना पर इरीमकसा तिराहा के आगे ईरीमकसा रोड स0 लोहारा मे अवैध रूप से शराब रखकर परिवहन एंव बिक्री करने कि सुचना पर रेड कार्यवाही कर आरोपी – तोरण साहु पिता सैतु साहु उम्र 30 साल साकिन कोयलारी थाना सिंघनपुरी जंगल जिला कबीरधाम के कब्जे से एक मो0सा0 फैशन प्रो काला नीला कलर क्रमांक CG09JR9433 के डिग्गी मे रखे संतरा रंग के गमछा में रखे 19 नग BESTO RARE WHISKY मंदिरा का पौवा प्रत्येक में 180-180 एमएल भरा हुआ शीलबंद कुल 3.420 बल्क लीटर जुमला कीमती 2280 रूपये ,एंव 10 नंग रोमियो देशी मंदिरा प्लेन प्रत्येक में 180-180 एमएल भरा हुआ शीलबंद 1,800 बल्क लीटर किमती 800 रूपये कुल 5.220 बल्क लीटर पास से नगदी रकम 1230 रूपये घटना मे प्रयुक्त मोटर सायकल किमती 65000 कुल जुमला 69310 रूपये । जप्त किया गया मुताबिक गिरफ्तारी पत्रक के गिरफ्तार कर आरोपी का कृत्य धारा 34(2) आबकारी एकट का पाये जाने से थाना स0 लोहारा मे अपराध क्रमाक 260/25 पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया । आरोपी को न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय कवर्धा मे पेश किया गया । लोहारा पुलिस का अभियान जारी है ।

Advertisement Advertisement 2

Brajesh Gupta

Editor, cgnnews24.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button