
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि इस प्रकार है कि प्रार्थी धर्मेन्द्र चंद्रवंशी पिता अयोध्या चंद्रवंशी उम्र 25 साल निवासी ग्राम परसवारा थाना पाण्डातराई का दिनांक 19.10.2025 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि यह दिनांक 15.10.2025 को रात्रि करीब 8.30 बजे अपने घर से खाना खाकर गांव के दुर्गा मंदिर तरफ अपने मित्रों के साथ घुमने गया था दुर्गा मंदिर के पीछे बैठे थे उसी समय केशरी उर्फ सोनू चंद्रवंशी इसे पुरानी रंजिश पैसे की लेन देन की बात को लेकर इसके पास आकर इसे मां बहन की गंदी गंदी गाली देते कहने लगा मादरचोद तुम कितने पैसे वाले हो तुम्हारा पैसा में नहीं ढुंगा बोलते हुये मुझे अपने हाथ में रखे धारदार वस्तु से इसके उपर हमला कर दिया जिससे इसके दाहिने गाल गर्दन दाहिने भुजा एवं पीठ में चोट आकर खून निकलने लगा इसके परिजन उपचार कराने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पाण्डातराई लेकर आये जहां से रिफर करने पर जिला अस्पताल कवर्धा लेकर गये जहां दिनांक 15.10.2025 से दिनांक 18.10.2025 तक भर्ती होकर उपचार कराये है। कि रिपोर्ट पर थाना पाण्डातराई में अपराध क्रमांक 157/2025 धारा-296,351(3),118(1),109 बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । आरोपी घटना बाद से फरार हो गया था। मामला महिला संबंधी गंभीर किस्म का अपराध होने से पुलिस अधीक्षक महोदय जिला-कबीरधाम धर्मेन्द्र सिंह (भा.पु.से.) के द्वारा फरार आरोपी की गिरफ्तारी जल्द से जल्द करने निर्देश देने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय पुष्पेन्द्र बघेल(रा.पु.से.)एवं पंकज पटेल (रा.पु.से.) के दिशा निर्देश एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी महोदय श्री अखिलेश कुमार कौशिक (रा.पु.से.) बोडला से मार्ग दर्शन प्राप्त कर थाना प्रभारी निरीक्षक कमलाकांत शुक्ला थाना प्रभारी पाण्डातराई के द्वारा प्रकरण के फरार आरोपी सोनू ऊर्फ केशरी चंद्रवंशी पिता शोभा राम ऊर्फ नारद चंद्रवंशी उम्र 26 साल निवासी ग्राम परसवारा थाना पाण्डातराई जिला कबीरधाम का लगातार पतातलाश किया जा रहा था मुखबीर तैनात किया गया था कि मुखबीर से सूचना पर आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जो अपना जुर्म स्वीकार किये आरोपी सोनू ऊर्फ केशरी चंद्रवंशी से मेमोरण्डम के आधार पर घटना में प्रयुक्त एक धारदार चाकू को जप्त किया गया आरोपी को आज दिनांक-18.11.2025 के 15.10 बजे विधिवत गिर. कर माननीय न्यायालय पेश किया गया जेल वारंट बनने पर जेल दाखिल किया गया।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक-कमलाकांत शुक्ला, उप निरीक्षक- उमा उपाध्याय, प्र.आर.राधेलाल चंद्रवंशी, आरक्षक मारतंग चंद्रवंशी, शिवा ,पुरूषोत्तम का विशेष योगदान रहा है।




