
पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह के निर्देशानुसार तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र बघेल एवं पंकज पटेल के मार्गदर्शन में कबीरधाम पुलिस की वार्षिक चांदमारी (फायरिंग अभ्यास) की शुरुआत कर दी गई है। जिले के समस्त पुलिस अधिकारी एवं जवान निर्धारित डिटेल के अनुसार प्रतिदिन फायरिंग अभ्यास में सम्मिलित हो रहे हैं।
पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि वार्षिक चांदमारी पुलिस प्रशिक्षण का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जिसका उद्देश्य पुलिस बल की फायरिंग दक्षता, हथियार संचालन में प्रवीणता तथा आपातकालीन परिस्थितियों में त्वरित कार्रवाई क्षमता को और अधिक सुदृढ़ करना है। उन्होंने कहा कि आधुनिक सुरक्षा चुनौतियों से निपटने के लिए प्रत्येक पुलिसकर्मी का शारीरिक एवं तकनीकी रूप से सक्षम होना अत्यंत आवश्यक है। नियमित फायरिंग अभ्यास से न केवल निशानेबाजी कौशल का विकास होता है, बल्कि जवानों में आत्मविश्वास भी बढ़ता है।
अतिरिक्त पुलिस पंकज पटेल ने फायरिंग अभ्यास की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए जवानों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। उन्होंने प्रशिक्षण के दौरान सुरक्षा मानकों का पूर्ण पालन सुनिश्चित करने, प्रत्येक हथियार की तकनीकी जांच, तथा अनुभवी प्रशिक्षकों की देखरेख में फायरिंग करवाने पर विशेष बल दिया।
कबीरधाम पुलिस द्वारा संचालित यह वार्षिक चांदमारी अभ्यास आगामी दिनों तक जारी रहेगा, जिसमें जिले के सभी थाना/चौकी एवं विशेष इकाइयों के पुलिसकर्मी शामिल होंगे। पुलिस विभाग का लक्ष्य है कि प्रत्येक जवान उत्कृष्ट प्रशिक्षण के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करे और जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने में पूर्ण सक्षम रहे।





