कवर्धा, 13 नवम्बर 2025। कलेक्टर गोपाल वर्मा के निर्देश एवं वन मंडलाधिकारी निखिल अग्रवाल के मार्गदर्शन में वन विभाग कवर्धा द्वारा क्षेत्र में अवैध रेत उत्खनन और परिवहन की रोकथाम के लिए लगातार सघन गश्त की जा रही है। विभाग के अमले द्वारा वन प्रबंधन समितियों के सहयोग से ग्रामीणों में जागरूकता बढ़ाने के साथ ही जनसहभागिता को भी प्रोत्साहित किया जा रहा है।
हाल ही में वन क्षेत्र रामपुर अंतर्गत विभाग की सक्रियता से एक ट्रैक्टर को अवैध रेत परिवहन करते हुए पकड़ा गया, जिस पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की गई है। वन विभाग द्वारा बताया गया कि क्षेत्र में नियमित निरीक्षण, निगरानी और जनजागरूकता के माध्यम से प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण को प्राथमिकता दी जा रही है। विभाग की इस मुहिम से स्थानीय लोगों में भी पर्यावरण संरक्षण के प्रति सकारात्मक संदेश जा रहा है।




