कवर्धा, 11 नवम्बर 2025। भारत निर्वाचन आयोग एवं छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी निर्वाचन कार्यों की तैयारी के अंतर्गत कबीरधाम जिले में निर्वाचन संबंधी दायित्वों के निर्वहन के लिए अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी गोपाल वर्मा ने सभी तहसीलों के लिए निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (ईआरओ) तथा सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एईआरओ) नियुक्त किए गए हैं। इन अधिकारियों को निर्वाचन नामावली के पुनरीक्षण कार्य, निर्वाचक सूचियों के संधारण एवं अन्य निर्वाचन संबंधी कार्यों के संचालन के लिए अधिकृत किया गया है।
जारी आदेश के अनुसार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 71-पण्डरिया के लिए संदीप ठाकुर, अनुविभागीय अधिकारी (रा.) पण्डरिया को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है। इनके सहयोग के लिए प्रभारी तहसीलदार, पण्डरिया संजय कुमार गोस्वामी, नायब तहसीलदार पिपरिया सुश्री प्रभा कश्यप, तहसीलदार सहसपुर लोहारा नागेश तांजय, कुण्डा रविन्द्र कुर्रे, कुकदूर नायब तहसीलदार श्रीमती पूजा सिंगसार्वा को सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बनाया गया है।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 72-कवर्धा के लिए चेतन साहू, अनुविभागीय अधिकारी (रा.), कवर्धा को निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है। इनके सहयोग के लिए तहसीलदार, कवर्धा परमेश्वर मण्डावी, बोड़ला सुश्री राज पाण्डेय, सहसपुर लोहारा विवेक गोहिया, रेंगाखार कला अखिलेश धु्रव, पिपरिया प्रमोद चंद्रवंशी को सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है।





