- *आरोपियों के विरुद्ध थाना चिल्फी में अपराध पंजीबद्ध कर धारा 20 ख NDPS एक्ट के तहत उचित कार्यवाही कर, भेजा गया सलाखों के भीतर।
- कवर्धा–पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग डॉ. आनंद छाबडा के निर्देशन एवं कबीरधाम ज़िला के पुलिस कप्तान डॉ. अभिषेक पल्ल्व के कुशल निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बोड़ला श्री जगदीश उइके के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चिल्फी निरीक्षक श्री विकास बघेल के नेतृत्व में बॉडर पर अवैध शराब, गांँजा तस्करी पर अंकुश लगाने टीम बनाकर थाना क्षेत्र में रवाना किया गया साथ ही लगातार सघंन चेकिंग अभियान चलाकर मुखबिर तंत्र को मजबूत किया जा रहा है।
इसी तारतम्य में दिनांक-01.06.2023 को विश्वसनीय मुखबिर द्वारा सूचना दिया गया कि 02 व्यक्ति होण्डा सिटी कार क्रमांक JH-04 D-8284 में मादक पदार्थ गाँजा रखकर कवर्धा से मण्डला की ओर मेन रोड से परिवहन कर रहे है। कि सूचना पर तत्काल चिल्फी पुलिस द्वारा अंर्तराज्यीय चेक पोस्ट के पास नाकाबंदी कर, उक्त कार को रोका गया। जिसमें सवार व्यक्तियो से पूछताछ करने पर उन्होने अपना नाम (1) कुनाल दयाल पिता सुरेन्द्र दयाल उम्र 37 वर्ष साकिन महेन्द्रू थाना सुल्तानगंज जिला पटना (2) नवीन कुमार यादव पिता स्व रामदेव यादव उम्र 30 वर्ष निवासी बीजवनपर थाना दीपनगर जिला नालंदा बिहार का निवासी होना बताये, जिनसे पूछताछ करने पर पुलिस को गुमराह कर रहे थे। पुलिस टीम द्वारा वाहन की तलासी लेने पर उक्त वाहन के डिक्की एवं सीट के नीचे से 56 पैकेट में मादक पदार्थ़ गाँजा मिला। जिसका गवाहो के समक्ष तौल कराने पर जप्त गाँजा का कुल वजन 118.625 कि.ग्रा. होना पाया गया। जिस पर आरोपियों के विरुद्ध विधिवत कार्यवाही कर अवैध मादक पदार्थ गाँजा को जप्त किया गया। तथा दोनो आरापियो के विरुद्ध धारा 20 ख NDPS एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर, पूछताछ करने पर आरोपीयो द्वारा उक्त मादक पदार्थ गाँजा को उडीसा अंगूल से मथुरा उत्तरप्रदेश की ओर परिवहन कर ले जाना बताया गया। जिस पर दोनों आरोपियों के विरुद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी चिल्फी निरीक्षक श्री विकास बघेल के कुशल नेतृत्व में थाना टीम से उ.नि. त्रिलोक प्रधान, प्र.आर. उमाशंकर नाग, आर. अमन, जितेन्द्र चंद्रवंशी, चंद्रकांत वर्मा, तोरण नेताम, शुशांत पटेल, हरजेन्द्र रात्रे का सराहनीय योगदान रहा।