दिनांक 06 नवम्बर से 10 नवम्बर 2025 तक थाना कवर्धा क्षेत्रांतर्गत ग्राम घुघरीखुर्द में श्री शिवपुराण कथा का भव्य एवं श्रद्धामय आयोजन संपन्न हुआ। इस पांच दिवसीय आयोजन में प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा जी ने शिवपुराण कथा के माध्यम से श्रद्धालुओं को धर्म, भक्ति, सदाचार एवं सेवा के संदेशों से अभिभूत किया।
कबीरधाम पुलिस के अनुरोध पर पंडित प्रदीप मिश्रा जी ने मंच से उपस्थित श्रद्धालुओं को समाज में बढ़ते ऑनलाइन ठगी एवं तकनीकी अपराधों से सतर्क रहने की अपील करते हुए जागरूक नागरिक बनने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि समाज की सुरक्षा और शांति में पुलिस तथा नागरिक दोनों की समान भूमिका है।
ग्राम घुघरीखुर्द जैसे छोटे ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति के बावजूद संपूर्ण आयोजन के दौरान पुलिस व्यवस्था अत्यंत उत्कृष्ट, अनुशासित और प्रभावी रही। पार्किंग, यातायात, सुरक्षा, भीड़ नियंत्रण, मंच तथा कथा स्थल के आस-पास के क्षेत्रों में पुलिस बल द्वारा लगातार सक्रियता बनाए रखी गई।
सुबह से लेकर देर शाम तक पुलिस अधिकारी और जवान अपनी ड्यूटी पर पूर्ण तत्परता और समर्पण के साथ डटे रहे। श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा एवं सुचारू आवागमन हेतु प्रतिदिन पर्याप्त बल की तैनाती की गई। यातायात व्यवस्था को सटीक रूप से नियंत्रित करते हुए किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या जाम की स्थिति उत्पन्न नहीं होने दी गई।
मंच से ही पंडित प्रदीप मिश्रा जी ने कबीरधाम पुलिस की सराहना करते हुए कहा कि इतने छोटे ग्रामीण क्षेत्र में इतनी सुदृढ़, शांतिपूर्ण और व्यवस्थित पुलिस व्यवस्था देखना अत्यंत प्रशंसनीय है। उन्होंने पुलिस प्रशासन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के समर्पण की खुलकर प्रशंसा की।
कबीरधाम पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के कुशल निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र बघेल एवं श्री पंकज पटेल के मार्गदर्शन तथा उप पुलिस अधीक्षक अखिलेश कौशिक, प्रतीक चतुर्वेदी, भूपत धनेश्री, कृष्ण कुमार चंद्राकर एवं
आशीष शुक्ला के पर्यवेक्षण में पुलिस बल द्वारा पांचों दिवस सतत निगरानी, सुरक्षा प्रबंधन, यातायात नियंत्रण एवं भीड़ व्यवस्था को पूरी सजगता और जिम्मेदारी के साथ संभाला गया।
कबीरधाम पुलिस की लगन, अनुशासन एवं सतत तत्परता से यह विशाल धार्मिक आयोजन पूर्ण शांति, श्रद्धा और सौहार्द के वातावरण में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, जिसकी व्यापक सराहना श्रद्धालुओं एवं स्थानीय नागरिकों द्वारा की जा रही है।





