
कवर्धा में 9 नवम्बर को महर्षि कश्यप ऋषि जयंती समारोह बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर गुप्ता समाज के वरिष्ठ जनों और महिलाओं ने महर्षि कश्यप जी के तैलीय चित्र पर पूजा-अर्चना की। पूजा के बाद सभी को प्रसाद का वितरण किया गया जो इस समारोह की आस्था और परंपराओं को दर्शाता है।
भव्य रैली का आयोजन
इस समारोह के तहत भव्य रैली का आयोजन गुप्ता धर्मशाला से शुरू होकर Union चौक, राजमहल चौक, अम्बेडकर चौक, सिगनल चौक, गुरूनानक चौक, आजाद चौक होते हुए संपन्न हुआ। इस रैली में सैकड़ों समाज के सदस्य शामिल हुए। रैली के दौरान महिलाओं द्वारा भजन की आकर्षक प्रस्तुति के साथ-साथ बाजे गाजे का वातावरण बना रहा, जो सामाजिक एकता का प्रतीक था।
सामाजिक सहभागिता
समारोह में गुप्ता समाज के अध्यक्ष प्रभात गुप्ता, सचिव महेंद्र गुप्ता, कोषाध्यक्ष बबलू गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष गीता सरन गुप्ता, दिनेश गुप्ता, कन्हैया गुप्ता, ओंकार गुप्ता, गज्जू गुप्ता, डेरेन्द्र दानी, संदीप गुप्ता, ब्रजेश गुप्ता )स्मिता गुप्ता (अध्यक्ष)अर्चना गुप्ता(उपाध्यक्ष)इंदु गुप्ता,बबली गुप्ता,अंकिता गुप्ता,रोशनी गुप्ता,पूनम गुप्ता ,नेहा गुप्ता, सावित्री गुप्ता, सुलेखा गुप्ता एवं महिला पदाधिकारियों समेत कई अन्य वरिष्ठ सदस्य शामिल रहे। सभी ने समारोह की व्यवस्था और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाई। इस प्रकार, महर्षि कश्यप ऋषि जयंती समारोह ने सभी उपस्थित लोगों के बीच एकता और सहयोग की भावना को बढ़ावा





