लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना मर्या0 पण्डरिया जिला-कबीरधाम में क्षेत्र के लोकप्रिय व सक्रिय विधायक श्रीमती भावना बोहरा एवं शक्कर कारखाना पण्डरिया के कलेक्टर सह अध्यक्ष गोपाल वर्मा (IAS) के निरंतर व अथक प्रयासों से गन्ना विक्रेता किसानों को वर्ष 2024-25 का शेष मूल भुगतान की राशि रू. 8.36 करोड़ जारी कर दी गई है, इसके साथ ही वर्ष 2024-25 के अतिरिक्त रिकव्हरी राशि रू. 1.65 करोड़ भी भुगतान हेतु बैंक प्रेषित कर दिया गया है। शेष रिकव्हरी राशि का भी शीघ्र भुगतान किया जावेगा।
कारखाना के प्रबंध संचालक U.K. कौशिक ने बताया कि गन्ना किसानों को राज्य शासन से 2 दिवस पूर्व ही देय गन्ना प्रोत्साहन राशि, तथा आज जारी मूल भुगतान एवं अतिरिक्त रिकव्हरी राशि सहित दीपावली त्यौहार के पूर्व क्षेत्र के गन्ना उत्पादक विक्रेता किसानां को कुल 15.99 करोड़ रू. का भुगतान किया गया। आज शनिवार प्रशासनिक अवकाश के दिन भी कार्यालय खोलकर सचिव , पंजीयक सहकारिता एवं सहकारिता मंत्री के संवेदन शीलता के कारण यह राशि क़ा भुगतान हो सका है।
यह राशि का भुगतान दीपावली से ठीक पहले आने के कारण किसानों के चेहरों पर मुस्कान ला दी है. किसान अब त्योहार को और अधिक हर्षोल्लास से मना सकेंगे।
इस सौगात के लिए पंडरिया विधानसभा के सभी गन्ना किसानों को बधाई और मुख्यमंत्री * विष्णु देव सााय ,* कृषि मंत्री * रामविचार नेताम *, माननीय सहकारिता मंत्री * केदार कश्यप जी,* वित्त मंत्री * ओपी चौधरी * एवं पंडरिया विधायक *भावना दीदी* का आभार।





