
कवर्धा, 16 अक्टूबर 2025। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस एक नवम्बर को मनाया जाएगा। कवर्धा के आचार्य पंथ गृन्धमुनि नाम साहेब शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, मैदान में आगामी 02 नवम्बर से 04 नवंबर 2025 तक तीन दिवसीय राज्योत्सव मेला का आयोजन किया जाएगा। राज्योत्सव में विभिन्न विभागों द्वारा छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा संचालित होने वाली सभी जनकल्याणकारी योजनओं और कार्यक्रमों के विकासमूलक प्रदर्शनी व सह स्टॉल लगाएं जाएंगें। कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने आयोजन की सफल क्रियान्वयन और तैयारियों के लिए अधिकारियों को दायित्व सौंपा है।
कलेक्टर वर्मा ने कहा कि राज्योत्सव स्थल पर आने वाले सभी नागरिकों को शासन द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी भी देंगे साथ ही योजनाओं के लाभ के लिए हितग्राहियों को कहा और कैसे आवेदन करने होंगे, इसकी भी जानकारी देने होंगें,ताकि शासन की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया जा सके। कलेक्टर ने कवर्धा में आयोजित राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर राज्योत्सव-2025 का तीन दिवसीय आयोजन के लिए अपर कलेक्टर श्री विनय पोयाम को नोडल अधिकारी बनाया है। साथ ही एसडीएम श्री चेतन साहू को को मेला स्थल का प्रभारी बनाया गया है।
कलेक्टर ने राज्योत्सव मेला के आयोजन के लिए अधिकारियों को अलग-अलग दायित्व भी सौपे है। यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था पुलिस अधीक्षक को जिम्मेदारी दी गई है। शांति व्यवस्था के लिए अतिरिक्त कलेक्टर, कार्यक्रम स्थल पर मंच व बैरिकेट्स निर्माण, बैठक व्यवस्था, पंडाल व सजावटी गेट की व्यवस्था स्टॉल निर्माण, आबंटन एवं अन्य व्यवस्था के लिए वनमण्डलाधिकारी, कार्यपालन अभियंता, लोक निर्माण विभाग और मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर पालिका परिषद,कवर्धा. सफाई, फायरब्रिगेड के लिए कवर्धा नगर पालिका, मंच, आवास, सत्कार व्यवस्था के लिए वन विभाग, एसडीएम कवर्धा, लोक निर्माण विभाग, आबकारी विभाग, पीएम सड़क, खनिज विभाग, सीएमओ कवर्धा और तहसीलदार कवर्धा के सौपा गया है। पेयजल व्यवस्था के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग, कवर्धा नगर पालिका, विघुत व्यवस्था के लिए विद्युत वितरण कंपनी, सीएमओ कवर्धा और पीडब्लूडी लोक निर्माण को दायित्व दिए गए है।
