कबीरधामकवर्धा

कवर्धा में कलेक्ट्रेट घेराव के मद्देनजर चाक-चौबंद पुलिस व्यवस्था: कानून के खिलाफ कोई कदम नहीं बख्शा जाएगा: पुलिस प्रशासन तैयार*

कल दिनांक 13 अक्टूबर 2025 को गोंडवाना समाज छ. ग. एवं भीम आर्मी भारत एकता मिशन द्वारा अपनी विभिन्न मांगों के संबंध में कलेक्ट्रेट कार्यालय कवर्धा का घेराव एवं आम सभा व पुतला दहन आयोजित किया गया है। संभावित भीड़ और कानून व्यवस्था की स्थिति को ध्यान में रखते हुए कबीरधाम पुलिस द्वारा व्यापक, संगठित और सख्त सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई है। पूरे शहर में पुलिस बल की तैनाती, मार्ग नियंत्रण, भीड़ प्रबंधन तथा ट्रैफिक व्यवस्था के लिए ठोस तैयारी की गई है।

 

भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा दृष्टि से शहर के चार प्रमुख स्थानों पर पूर्ण बैरिकेडिंग की जा रही है—

 

1. आदिवासी मंगल भवन – दुर्गावती चौक मार्ग के ठीक पहले।

2. राजमहल रोड में दुर्गावती चौक से राजमहल कॉलोनी मोड़ के पहले

3. करपात्री स्कूल के मुख्य द्वार के सामने

4. मंगल भवन से पीजी कॉलेज मार्ग जाने वाले रास्ते पर

 

इन स्थानों से आगे आवागमन बाधित रहेगा और पुलिस बल की सघन तैनाती के माध्यम से भीड़ को सीमित क्षेत्र में रखा जाएगा ताकि अनियंत्रित जमाव की स्थिति न बने।

 

उक्त कार्यक्रम को शांतिपूर्ण और नियंत्रण में रखने हेतु लगभग 700 का पुलिस बल कानून व्यवस्था ड्यूटी में लगाया गया है, जिसमें जिले के विभिन्न थानों के साथ अन्य जिलों और पुलिस कैंप से प्राप्त बल भी शामिल हैं। प्रत्येक सेक्टर में पर्याप्त संख्या में अधिकारी-कर्मचारी नियुक्त किए गए हैं। संपूर्ण क्षेत्र में ड्रोन कैमरों और सीसीटीवी कैमरों से लगातार निगरानी रखी जाएगी। नियंत्रण कक्ष में वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा पल-पल की स्थिति की मॉनिटरिंग की जाएगी। साथ ही सादी वर्दी में भी पुलिसकर्मी भीड़ के बीच तैनात रहेंगे, जो संदिग्ध या भड़काऊ तत्वों की गतिविधियों पर तुरंत कार्रवाई करेंगे।

 

कानून व्यवस्था की समग्र निगरानी हेतु एएसपी श्री पुष्पेंद्र बघेल, एएसपी  पंकज पटेल, के नेतृत्व में एसडीओपी बोड़ला  अखिलेश कौशिक,  भूपत सिंह धनेश्री, डीएसपी  प्रतीक चतुर्वेदी, l कृष्णा चंद्राकर एवं डीएसपी  आशीष शुक्ला को क्षेत्रवार सेक्टरवार जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अतिरिक्त अन्य जिलों से भी राजपत्रित अधिकारी आयेंगे। प्रत्येक अधिकारी अपने-अपने सेक्टर में तैनात बलों का नेतृत्व कर स्थिति पर निरंतर निगरानी रखेंगे और किसी भी परिस्थिति में तुरंत प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।

 

पुलिस प्रशासन की मंशा स्पष्ट है कि कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो। समाज द्वारा ज्ञापन को शांतिपूर्ण रूप से प्रस्तुत करने का आवेदन दिया गया है, परंतु यदि किसी भी प्रकार से शांति भंग होती है, कानून व्यवस्था बिगड़ती है या असामाजिक तत्व वातावरण को बिगाड़ने का प्रयास करते हैं, तो आयोजकगण स्वयं इसके लिए जिम्मेदार होंगे।

 

किसी भी प्रकार की हिंसा, उपद्रव, तोड़फोड़, सरकारी या सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की घटना को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस द्वारा कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वाले हर व्यक्ति को चिन्हित कर तत्काल गिरफ्तार किया जाएगा और उनके विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। कबीरधाम पुलिस की तैयारी पूरी है और किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए सभी बल सतर्क और मुस्तैद हैं।

 

कबीरधाम पुलिस आम नागरिकों से अपील करती है कि अफवाहों पर ध्यान न दें, शांति बनाए रखें, और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम या नजदीकी थाने को दें। नागरिकों से अपेक्षा है कि वे प्रशासन के निर्देशों का पालन करें और सहयोग देकर कानून व्यवस्था बनाए रखने में अपनी भूमिका निभाएँ।

 

ट्रैफिक एडवाइजरी के अनुसार, कलेक्ट्रेट मार्ग और आसपास के इलाकों में अस्थायी यातायात प्रतिबंध रहेगा। नागरिकों से अनुरोध है कि वे वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें तथा अनावश्यक रूप से भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में न जाएँ।

 

पुलिस अधीक्षक कबीरधाम  धर्मेंद्र सिंह (भा.पु.से.) ने कहा है कि जिले की शांति, सुरक्षा और कानून व्यवस्था से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। जो भी व्यक्ति या समूह कानून की सीमा लांघने का प्रयास करेगा, उसे तत्काल गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की जाएगी। उपद्रव फैलाने वाले किसी भी तत्व को किसी भी परिस्थिति में बख्शा नहीं जाएगा।

 

कबीरधाम पुलिस पूर्ण सतर्कता और सख्त नियंत्रण के साथ व्यवस्था संभाले हुए है। जिले की जनता से अपेक्षा है कि वह संयम, शांति और जिम्मेदारी का परिचय दे तथा पुलिस प्रशासन के साथ पूर्ण सहयोग बनाए रखे।

Advertisement Advertisement 2

Brajesh Gupta

Editor, cgnnews24.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button