शराब दुकान को हटाए जाने के लिए शहर कांग्रेस कमेटी ने कलेक्टर को सौपा ज्ञापन, सात दिवस के भीतर कार्यवाही नहीं होने पर करेंगे कलेक्टर ऑफिस घेराव
आज कवर्धा मे शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक सिंह के नेतृत्व में बिलासपुर रोड स्थित मवेशी बाजार देसी-विदेशी मदिरा दुकान को हटाने के लिए जिलाधीश महोदय के नाम ज्ञापन सौपा गया।

शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक सिंह ने बताया कि बिलासपुर रोड में जहां पर शराब दुकान है वहीं पर सतनामी समाज,पाली समाज,मल्लाह समाज,निषाद समाज व ठाकुर समाज का मुक्ति धाम जुड़ा हुआ है कई बार शवयात्रा के दौरान शराबियों के द्वारा रोड में हो-हुल्लड़,गाली गलौज व शराब पीकर पड़े रहने की घटनाएं सामने आई है अंत्योषि के पश्चात महिलाएं नहावन के लिए नदी व पास मे स्थित सामाजिक भवन में नहावन कार्य करते हैं जिन्हें शराबियों द्वारा अश्लील हरकत व रास्ते में हुड़दंग के कारण कई बार पुलिस की मदद से शराबियों को हटवाया जाता है तब जाकर महिलाएं अपना नहावन कार्य पूरा कर पाती हैं साथ ही जो शराब दुकान है वह बिलासपुर नेशनल हाईवे पर स्थित है जिस कारण वहां दुर्घटना में कई मौते हो चुकी हैं जिस कारण जिला आबकारी अधिकारी व प्रशासन से शराब भट्टी हटाने की मांग की गई थी कुछ माह पूर्व मल्लाह समाज के एक युवक की दुर्घटना में मौत हो गई उस समय भी शराब दुकान हटाने को लेकर एसडीएम व गृह मंत्री महोदय के द्वारा आश्वासन दिया गया था लेकिन आज दिनांक तो शराब भट्टी को नहीं हटाया गया है। जिससे शहर के महिलाएं व आमजन बहुत नाराज व क्रोधित है।
शहर कांग्रेस कमेटी ने बिलासपुर नेशनल हाईवे स्थित मवेशी ए सात दिनों का अल्टीमेटम दिया है यदि सात दिवस के भीतर शराब भट्टी को वहां से नहीं हटाया गया तो शहर की महिलाओं के साथ कांग्रेस कमेटी उग्र आंदोलन कर कलेक्टर ऑफिस घेराव करेगी।
