
कबीरधाम जिला के जिला शिक्षा अधिकारी एफ आर वर्मा सर ने शिक्षा के क्षेत्र में किए बेहतर कार्य के लिए 2025-2026 में राज्यपाल पुरस्कार हेतु चयनित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सारंगपुरकला विकासखंड–बोड़ला जिला कबीरधाम के व्याख्याता सी पी चंद्रवंशी को बधाई देते हुए एवं इस प्रकार की प्रतिभा का सम्मान करते हुए अत्यंत प्रसन्न दिखे और कहा कि मानव द्वारा किए गए पुण्यमई कार्यों का सुखद परिणाम इसी जन्म में लौटकर आता है इसलिए शिक्षा से जुड़े शिक्षकों को विद्यार्थियों को केंद्र में रखकर उनके सर्वांगीण विकास के पुनीत कार्य में हर पल हर क्षण लगे रहना चाहिए। अधिकारी महोदय अपने अध्यापन के दिनों को याद कर रहे थे उनके चेहरे का हावभाव बता रहा था कि उन दिनों वे कितने संतुष्ट एवं खुश थे।सी पी चंद्रवंशी बताते हैं कि जब वर्मा साहब ज़िला शिक्षा अधिकारी कबीरधाम के रूप में नए प्रभार में आए थे और प्राचार्य बैठक में अत्यंत मुस्कान के साथ अपने द्वारा कबीरधाम की शिक्षा परिणाम को ऊंचाइयों पर ले जाने की योजना से हम सबको बताए हम सबको बहुत पसंद आया था।उनसे मुलाकात किया तो उन्होंने कहा था कि यदि आपने विद्यार्थियों के लिए ईमानदार एवं पूरी निष्ठा से कार्य किया है तो परिणाम की चिंता मत करो , परिणाम देने वाला उपर बैठा सब देख रहा है ।उसकी अहेतुक कृपा बरसेगी ही।ऐसे सुंदर एवं प्रेरणादायक विचार रखकर कार्य करने वाले अधिकारी की प्राचार्य रंगलाल बारले, व्याख्याता नीलम यदु, व्याख्याता रविकांत तितरमारे एवं राज्यपाल पुरस्कार हेतु चयनीय व्याख्याता चंद्रिका प्रसाद चंद्रवंशी ने भूरी भूरी प्रशंसा किया । अधिकारी द्वारा सम्मानित करने हेतु सी पी चंद्रवंशी ने धन्यवाद दिया।
