
कवर्धा, 6 सितंबर 2025। कबीरधाम जिले के प्रत्येक ग्राम, पारा, मन्ज़रे टोले, और नई बसाहवत घरों तक विद्युत एवं क्रेडा के माध्यम से बिजलीं पहुँचाने के लिए कलेक्टर गोपाल वर्मा ने विशेष जोर दिया है। कलेक्टर गोपाल वर्मा ने आज शनिवार को जिला मुख्यालय में विद्युत विभाग कवर्धा एवं पंडरिया डिविजन के कार्यपालन अभियंता तथा एसडीओ की बैठक लेकर बिजली आपूर्ति व्यवस्था की गहन समीक्षा की।
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि राज्य शासन की प्राथमिकता वाली प्रधानमंत्री जनमन योजना और आदिकर्म योगी कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के आदिवासी बहुल क्षेत्रों, विशेष पिछड़ी जनजातियों के ग्रामों, वनांचल, पारा-टोले और नई बस्तियों तक निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। इसके लिए उन्होंने विशेष सर्वे कर कार्ययोजना बनाने और क्षेत्रवार निरीक्षण करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर वर्मा ने जिले के दोनों डिविजन में स्थापित विद्युत सब-स्टेशनों की क्षमता और पॉवर सप्लाई की समीक्षा की तथा भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए क्षमता विस्तार पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि हर नए घर, हर नई बसाहट और हर पंचायत तक बिजली पहुँचाना शासन की प्राथमिकता है, और इसके लिए विभागीय अधिकारियों को पूरी तत्परता से कार्य करना होगा।
बैठक में बताया गया कि आदिकर्म योगी योजना के अंतर्गत जिले के 275 ग्राम शामिल किए गए हैं। यह योजना वनांचल क्षेत्र के सभी नागरिकों के आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक उत्थान के लिए है, जबकि प्रधानमंत्री जनमन योजना विशेष पिछड़ी जनजातियों के समग्र विकास पर केंद्रित है।
कलेक्टर वर्मा ने प्रधानमंत्री जल जीवन मिशन योजना के तहत निर्मित पानी टंकियों की स्थिति की भी समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि जिन टंकियों में अब तक बिजली कनेक्शन नहीं लग पाए हैं, वहाँ तत्काल आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। इस दौरान अधिकारियों ने बताया कि कुछ स्थानों पर राशि जमा न होने के कारण विलंब हुआ है, जिस पर कलेक्टर ने आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा द्वारा 20 अगस्त को जिले में बिजली समस्याओं के समाधान सहित दिए गए निर्देशों की प्रगति की भी समीक्षा की। बैठक में जानकारी दी गई कि जिले में 340 करोड़ रूपए से अधिक की लागत से बिजली नेटवर्क को सुदृढ़ करने का काम चल रहा है। इस योजना से उपभोक्ताओं को लो वोल्टेज, ओवरलोड और बार-बार ट्रिपिंग जैसी समस्याओं से बड़ी राहत मिलेगी।
योजना के अंतर्गत 2,500 से अधिक नए ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे, साथ ही विभिन्न स्थानों पर फीडर सेग्रिगेशन और सप्रेशन कार्य भी किए जा रहे हैं। एलटी लाइन सुधार कार्य में उल्लेखनीय प्रगति दर्ज की गई है। अब तक 539 ग्रामों में पोल और केबल बिछाने का कार्य पूरा हो चुका है और लगभग 5,270 पोल लगाए जा चुके हैं।
बैठक में अधीक्षण अभियंता रंजीत घोष, कार्यपालन अभियंता कवर्धा जी.एस. फ्लोरा, पंडरिया के.के. झा एवं एसडीओ उपस्थित रहे।
–
