कवर्धा शहर बहुत दिनों से विभिन्न माध्यमों से सूचना प्राप्त हो रही थी, कि घर के बाहर खड़े वाहनों से रात्रि के समय अज्ञात व्यक्तियों द्वारा वाहन के पेट्रोल की चोरी हो रही है, कि उक्त सूचना की जानकारी जिला कबीरधाम के वरिष्ठ अधिकारियों को प्राप्त होने पर डॉ. लाल उमेद सिंह पुलिस अधीक्षक कबीरधाम ने पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कवर्धा श्री के.के.वासनिक को शहर में रात्रि गस्त/पेट्रोलिंग बढ़ाया जाकर आपराधिक गतिविधियों में अंकुश लगाये जाने निर्देशित किये जाने पर कवर्धा शहरीय क्षेत्रों में रात्रि पेट्रोलिंग गस्त बढ़ाया जाकर रात्रि के समय अनावश्यक रूप से घुमने वाले व्यक्तियों से पुछताछ किया जा रहा है तथा दिनॉंक 21/05/2023 की दरिमयानी रात्रि को दो युवक घुमते दिखे जो पुलिस को देखकर छिपने का प्रयास करने लगे। जिनकी संदेहास्पद स्थिति के आधार पर रात्रि गस्त में लगे पुलिस कर्मीयों द्वारा उन्हें घेराबंदी कर कढ़ाई से पुछताछ करने पर उनके द्वारा रात्रि में गली/सड़क किनारे खड़े वाहनों के पेट्रोल को चोरी करना स्वीकार करने पर संदेही युवक (1) *परमेश्वर धुर्वे* पिता प्रेम धुर्वे उम्र 22 वर्ष निवासी नवीन बाजार वार्ड कवर्धा एवं (2) *विनोद उर्फ सोनूदास* पिता दयालु दास मानिकपुरी उम्र 20 वर्ष निवासी समनापुर मार्ग राजमहल चौक कवर्धा के विरूद्ध धारा 109 जा.फौ. के तहत् कार्यवाही किया गया। पुलिस की उक्त कार्यवाही से युवकों द्वारा पुलिस से अनर्गल बात करने पर लगा जिसके तत्काल धारा 151 जा.फौ. के तहत् कार्यवाही कर माननीय एसडीएम न्यायालय में पेश किया गया। माननीय न्यायालय ने उक्त युवको को उचित आवश्यक समझाईस देकर जमानत पर रिहा किया गया था। दिनॉंक 23-24/05/2023 की रात्रि में पुनः जमानत पर रिहा आरोपी – विनोद उर्फ सोनूदास मानिकपुरी अपने कृत्य में सुधार ना करते हुए संदेहास्पद स्थिति में रात्रि पर विचरण करते दिखाई देने पर घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर पुनः माननीय एसडीएम न्यायालय में पेश किया गया, जो माननीय न्यायालय ने उनके जमानत को निरस्त करते हुए रिमांड पर जेल भेजा गया है।
Related Articles
Check Also
Close