
_हरिद्वार से आपके द्वार पंडरिया मे_
परमपूज्य स्वामी रामदेव जी के परम शिष्य स्वामी नरेन्द्र देव जी के सानिध्य मे एक दिवसीय विशाल योग शिविर जनपद पंचायत के पास लोरमी रोड स्थित नगर के सामुदायिक भवन पंडरिया मे स्वामी जी के सन्देश को हम तक पहुँचाने का आयोजन रखा गया है, जिसमे आप सभी नगर वासियो का हार्दिक स्वागत है। आप सभी सुबह 5:30से 7:30बजे तक योग, प्राणायाम, सूर्यनमस्कार सहित विभिन्न आसनों की सूक्ष्मता से बोध कराया जावेगा इस महत्वपूर्ण अवसर पर अधिक से अधिक संख्या मे स्वास्थ्य लाभ लेने हेतु अपनी उपस्थिति देवें।
कार्यक्रम को सफल बनाने पतंजलि एवं विविध संगठन के सभी कार्यकर्ता एवं नगर के विशिष्ट जन डॉ धनीराम शर्मा, ऋषि कुमार महरा, मिट्ठू दास गुप्ता, गजानंद कश्यप, रघुनन्दन गुप्ता, नंदकिशोर यादव, मुकेश ठाकुर, संजय पाठक, विजय चंदेल,दिनेश चंद्रवंशी, नकुल चंद्राकर, भागवत चंद्राकर, रोहित जायसवाल, आशुतोष चंद्रवंशी, परमेश्वर साहू, दीपक चंद्राकर, परदेशी पटेल आदि विशेष रूप लगे हुए हैं।
