
कवर्धा, 30 अगस्त 2025। कलेक्टर गोपाल वर्मा के निर्देश पर स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पिपरिया सहित जिले के सभी आत्मानंद विद्यालयों में शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ एवं गुणवत्तापूर्ण बनाए रखने के लिए ठोस पहल की गई है। वर्तमान में जिले में 11 स्वामी आत्मानंद विद्यालय संचालित हो रहे हैं, जिनमें सेटअप अनुसार पर्याप्त शिक्षक व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। जिले के सभी आत्मानंद विद्यालयों के लिए कुल 69 पदों पर विषय विशेषज्ञ पदों की संविदा भर्ती की प्रक्रिया जारी है। इसके लिए आवेदन आमंत्रित किए जा चुके है, दस्तावेज का सत्यापन के बाद दवा आपत्ति भी की जा चुकी है। कलेक्टर ने संविदा शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पारदर्शिता के साथ जल्द करने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर गोपाल वर्मा ने पिपरिया स्थित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय में शिक्षण व्यवस्था, कक्षाओं की स्थिति, विद्यार्थियों की उपस्थिति तथा शिक्षकों की उपलब्धता का अवलोकन किया। कलेक्टर ने विद्यार्थियों से सीधा संवाद कर उनकी पढ़ाई और अध्ययन सामग्री की जानकारी ली। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन को निर्देश दिए कि छात्रों की शिक्षा में किसी प्रकार की बाधा न आए, इसके लिए आवश्यक व्यवस्था तत्काल सुनिश्चित की जाए।
कलेक्टर वर्मा ने निरीक्षण से पहले जिला शिक्षा अधिकारी एवं चारों विकासखंड शिक्षा अधिकारियों की बैठक लेकर विद्यालयों में शिक्षकों की कमी की समीक्षा की गई। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी ने अवगत कराया कि जिले में कोई भी विद्यालय पूर्णतः शिक्षक विहीन नहीं है। वर्तमान में 4 प्राथमिक शालाएं तथा 5 पूर्व माध्यमिक शालाएं एकल शिक्षकीय हैं। अनुमानित आंकलन के अनुसार 7 प्राथमिक, 51 पूर्व माध्यमिक तथा 9 हाई/हायर सेकेंडरी विद्यालयों में अतिरिक्त शिक्षकों की आवश्यकता होगी। इस पर कलेक्टर ने निर्देश दिए कि जिन विद्यालयों में कक्षा-वर्ग के अनुसार अधिक संख्या में शिक्षक कार्यरत हैं, वहां से समुचित व्यवस्था करने का प्रस्ताव दो दिवस के भीतर प्रस्तुत किया जाए। कलेक्टर श्री वर्मा ने स्पष्ट किया कि विद्यार्थियों की शिक्षा में किसी प्रकार की बाधा न आए, इसके लिए संविदा शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूर्ण कराया जाए। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि आगामी सात दिवस के भीतर रिक्त पदों पर योग्य शिक्षकों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि स्वामी आत्मानंद विद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया प्रगति पर है। जिले के 11 आत्मानंद विद्यालयों के लिए कुल 69 पदों पर संविदा भर्ती की प्रक्रिया जारी है। जिसके पश्चात विद्यालयों में शिक्षकों की कमी दूर हो जाएगी। प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि शिक्षा की गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा। विद्यार्थियों को उत्कृष्ट शिक्षण वातावरण उपलब्ध कराने के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं। शासन एवं प्रशासन की संयुक्त पहल से निकट भविष्य में पिपरिया सहित जिले के समस्त स्वामी आत्मानंद विद्यालयों में शिक्षकों की कमी दूर होगी तथा विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य हेतु शिक्षा व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ हो सकेगी।
