
जिले में अपराध नियंत्रण और लंबित प्रकरणों के शीघ्र निपटारे के उद्देश्य से आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में क्राइम मीटिंग आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने की। इसमें जिले के सभी थाना एवं चौकी प्रभारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं डीएसपी स्तर के अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में जिलेभर में दर्ज आपराधिक प्रकरणों की बिंदुवार समीक्षा की गई और थाना प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि लंबित प्रकरणों का त्वरित निराकरण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए।
पुलिस अधीक्षक सिंह ने कहा कि *जनता को शीघ्र न्याय दिलाना पुलिस की सर्वोच्च जिम्मेदारी है, इसलिए विवेचना और जांच में अनावश्यक विलंब बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।* उन्होंने थाना प्रभारियों को हिदायत दिया कि लंबित मामलों में सुस्ती या लापरवाही पर सीधे जिम्मेदारी तय होगी और दोषी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरुद्ध कठोर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने निर्देशित किया कि गंभीर अपराधों की विवेचना तय समयसीमा में पूरी कर दोषियों के विरुद्ध शीघ्र चार्जशीट न्यायालय में प्रस्तुत की जाए। लंबित मामलों को निपटाने के लिए प्रत्येक थाना प्रभारी ठोस कार्ययोजना तैयार कर तत्काल अमल करें। थाना स्तर पर नियमित क्राइम मीटिंग आयोजित कर प्रकरणों की प्रगति की समीक्षा करने को भी अनिवार्य बताया गया।
*अनुशासन और वर्दी पर सख्त रुख*
श्री सिंह ने सभी पुलिस अधिकारियों और जवानों को अनुशासन बनाए रखने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि ड्यूटी के दौरान सभी अधिकारी व जवान अनिवार्य रूप से वर्दी पहनकर ही कार्य करें और शालीन आचरण बनाए रखें। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि वर्दी संबंधी नियमों अथवा अनुशासनहीनता पर किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी और तत्काल विभागीय कार्रवाई होगी।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अपराध पर प्रभावी नियंत्रण और जनता का भरोसा कायम रखने के लिए पुलिस को संवेदनशीलता, पारदर्शिता और तत्परता के साथ कार्य करना होगा। उन्होंने थाना प्रभारियों से अपेक्षा जताई कि वे अपनी टीम का नेतृत्व मजबूती से करें, हर प्रकरण पर व्यक्तिगत निगरानी रखें और जनता की समस्याओं का त्वरित निराकरण सुनिश्चित करें।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र बघेल एवं श्री पंकज पटेल, डीएसपी संजय ध्रुव, अखिलेश कौशिक प्रतीक चतुर्वेदी, भूपत सिंह, कृष्ण कुमार चंद्राकर सहित जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारी उपस्थित रहे।
