
कवर्धा, 12 अगस्त 2025। कलेक्टर गोपाल वर्मा के मार्गदर्शन पर जिला प्रशासन एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा “नशा मुक्त भारत अभियान“ की 5वीं वर्षगांठ के अवसर पर विशेष कार्यक्रम रन अगेन्स ड्रग्स का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य जिले को नशा मुक्त बनाने के प्रति जनजागरूकता फैलाना है। कार्यक्रम का आयोजन बुधवार, 13 अगस्त 2025 को सुबह 06ः30 बजे किया जाएगा। कार्यक्रम का आयोजन स्वामी करपात्री जी स्टेडियम ग्राउण्ड कवर्धा में होगा। इस अवसर पर सभी नागरिकों, युवाओं, छात्रों एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े सदस्यों से इस जन-जागरूकता दौड़ में सम्मिलित होने का आग्रह किया गया है।
