कबीरधामकवर्धा

प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त के रूप में जिले के जिले 1 लाख 17 हजार किसानों को 24 करोड़ रुपये से अधिक की राशि का किया भुगतान

कृषि विज्ञान केन्द्र कवर्धा में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम से सभी विकासखंड के किसान जुड़े रहे

कवर्धा, 2 अगस्त 2025। प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी ने आज उत्तर प्रदेश के वाराणसी में आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त का सीधा भुगतान किया। इस अवसर पर कबीरधाम जिले के 1 लाख 17 हजार से अधिक किसानों के खातों में 24 करोड़ रुपये से अधिक की राशि आधार आधारित भुगतान प्रणाली के माध्यम से अंतरित की गई।

कवर्धा स्थित कृषि विज्ञान केन्द्र में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में कार्यक्रम से छत्तीसगढ़ राज्य कृषक कल्याण परिषद के अध्यक्ष श्री सुरेश चन्द्रवंशी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री कैलाश चंद्रवंशी सहित जिले के विभिन्न विकासखंडों से आए 385 से अधिक किसान वर्चुअल माध्यम से जुड़े। इस दौरान प्रधानमंत्री श्री मोदी ने छत्तीसगढ़ के 25.47 लाख से अधिक किसानों को 553 करोड़ रुपये से अधिक की राशि ट्रांसफर की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में जनपद पंचायत कवर्धा की अध्यक्ष श्रीमती सुषमा गनपत बघेल, उपाध्यक्ष श्री गणेश तिवारी एवं ग्राम पंचायत नेवारी के सरपंच श्री सेवाराम पात्रे उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ राज्य कृषक कल्याण परिषद अध्यक्ष श्री सुरेश चन्द्रवंशी ने किसानों को बधाई देते हुए कहा कि आज का दिन हमारे किसानों के लिए गर्व और सम्मान का दिन है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि जैसी ऐतिहासिक योजना ने हमारे अन्नदाताओं को न केवल आर्थिक सहयोग दिया है, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर बनने की दिशा में मजबूती भी प्रदान की है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार किसानों की खुशहाली के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाएं मृदा स्वास्थ्य कार्ड, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्राकृतिक खेती अभियान, तिलहन मिशन आदि किसानों की आय को दोगुना करने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। खेती-किसानी को लाभ का व्यवसाय बनाने के लिए जरूरी है कि हम वैज्ञानिक तरीकों को अपनाएं। कृषि विज्ञान केन्द्र इस दिशा में उत्कृष्ट कार्य कर रहा है, जो सराहनीय है।

जिला पंचायत उपाध्यक्ष  कैलाश चंद्रवंशी ने राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी और बताया कि माननीय उपमुख्यमंत्री  विजय शर्मा के मार्गदर्शन में कबीरधाम जिले में कृषि, सिंचाई, सड़क, शिक्षा जैसे क्षेत्रों में व्यापक विकास कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने किसानों से इन योजनाओं का अधिकाधिक लाभ उठाने की अपील की। कृषि स्थायी समिति के सभापति श्री रामकुमार भट्ट ने समर्थन मूल्य पर धान खरीदी, फसल बीमा और कृषि यंत्रों के वितरण सहित अन्य योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि शासन की नीतियों का उद्देश्य किसान को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है।

कार्यक्रम के दौरान कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा प्रकाशित त्रैमासिक पत्रिका और प्राकृतिक खेती पर आधारित फोल्डर का विमोचन मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों द्वारा किया गया। डॉ. बी.पी. त्रिपाठी ने कृषि विज्ञान केन्द्र की गतिविधियों तथा प्राकृतिक खेती की अवधारणाओं की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कैसे कम लागत में अधिक लाभ के लिए किसान प्राकृतिक विधियों को अपनाकर उत्पादन और मिट्टी की गुणवत्ता को बनाए रख सकते हैं। उपसंचालक कृषि श्री अमित मोहंती ने कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन किया।

Advertisement Advertisement 2

Brajesh Gupta

Editor, cgnnews24.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button