
कवर्धा, 13 जुलाई 2025। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने रविवार की सुबह कवर्धा नगर पालिका क्षेत्र के दर्री तालाब में पहुंचकर श्रमदान किया और प्रदेशवासियों को स्वच्छता का प्रेरक संदेश दिया। उपमुख्यमंत्री शर्मा के साथ नगर पालिका अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश चन्द्रवंशी, जनप्रतिनिधि, अधिकारी और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने भी इस स्वच्छता अभियान में सहभागिता की। उपमुख्यंत्री शर्मा के श्रमदान में पालिका के दूसरे वार्डो के पार्षदों और गणमान्य नागरिकों ने भी अपना हाथ बढ़ाया।
जैसे ही उपमुख्यमंत्री शर्मा और नगर पालिका अध्यक्ष चन्द्रवंशी सफाई कार्य के लिए दर्री तालाब पहुँचे, स्थानीय वार्डवासियों में उत्साह की लहर दौड़ गई। देखते ही देखते लोग जुटते चले गए और तालाब के चारों ओर मानव शृंखला बनाकर एकजुट होकर सफाई कार्य में लग गए। कुछ लोग जलकुंभी और कचरा निकालने में जुटे तो कुछ लोगों ने तालाब के किनारे और घाटों की सफाई की।
उपमुख्यमंत्री शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि स्वच्छता केवल अभियान नहीं, यह एक जनआंदोलन है। जब जनप्रतिनिधि, प्रशासन और आम नागरिक एकसाथ मिलकर काम करना चाहिए तभी हम अपने शहर को स्वच्छ, सुंदर और विकसित बना सकते हैं। कवर्धा की यह पहल पूरे प्रदेश के लिए मिसाल है। उन्होंने सभी नागरिकों से आह्वान किया कि वे अपने घर, गली, मोहल्ले और सार्वजनिक स्थलों को स्वच्छ रखने में सहयोग करें।
नगर पालिका अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश चन्द्रवंशी ने कहा कि “कवर्धा नगर पालिका ‘स्वच्छ, सुंदर और विकसित कवर्धा’ की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में लगातार प्रयास कर रही है। इस अभियान में जनता का ऐसा उत्साह देखना हमारे लिए गौरव का विषय है।”
इस अवसर पर नगर पालिका की टीम के साथ-साथ समाजसेवी संगठन, युवा समूह, स्वसहायता समूह की महिलाएं और स्कूली बच्चे भी उत्साहपूर्वक शामिल हुए। शहर और वार्डवासियों ने एक सुर में कहा कि उपमुख्यमंत्री का श्रमदान हमारे लिए प्रेरणा है और हम नियमित रूप से अपने वार्ड को साफ-सुथरा रखने में सहयोग करेंगे।
