
जिले के इकलौते डीएवी स्कूल के बच्चों ने एक बार फिर से इतिहास रचा दिया है। दरअसल 23 अगस्त को स्पेश डे के उपलक्ष्य में चेन्नई में 11वी यंग सायंटिस्ट इंडिया अवार्ड सेलिब्रेशन का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें डीएवी जांता के 8 बच्चे का चयन यंग साइंटिस्ट के केटेगिरी में चयनित हुआ है।भारत भर के विभिन्न संस्थानों में से सर्वाधिक जाता से हुआ है।
पीएमओ की मौजूदगी में होगा सम्मान_डीएवी के प्राचार्य पीएल जायसवाल ने बताया कि
स्पेश किड्ज इंडिया व यंग सायंटिस्ट इंडिया के प्रमुख डॉ केसन के नेतृत्व में चंद्रयान 3 की सफलता को यादगार बनाने प्रति वर्ष 23 अगस्त को स्पेस डे के रूप मनाया जाता है।आयोजन के मुख्य अतिथि पीएमओ भारत सरकार व शिक्षा मंत्रालय होंगे।देश विदेश के वैज्ञानिको, अंतरिक्ष यात्री, भारत सरकार व तमिलनाडु सरकार के प्रमुख इस आयोजन में उपस्थित रहेंगे।उन्हीं की मौजूदगी में चयनित छात्रों को
स्पेस किड्स इंडिया व यंग साइंटिस्ट इंडिया सर्टिफिकेट से सम्मानित किया जाएगा।
5 हजार में से 87 का चयन,प्रतिभा के आधार पर_
यंग साइंटिस्ट इंडिया के आयोजन में देश भर के 28 राज्य से लगभग 5 पाँच हजार छात्र-छात्राओ ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें स्पेस थीसिस पर आधारित इनोवेशन नवाचार पर संलग्न रिपोर्ट और कई राउंड की प्रतियोगिता में सफलता के बाद प्रतिभा के आधार पर केवल 87 छात्र- छात्राओं का चयन ग्रैंड फिनाले के लिए हुआ है,जिनमें से सर्वाधिक 8 जांता के हैं, डी ए वी जांता ,के प्राचार्य पी एल जायसवाल, साइंस शिक्षिका आयुषी, जैन गोविंद साहू, विमल साहू व अभिषेक दुबे आदि सभी ने देश के प्रधानमंत्री द्वारा चला रहे सबसे बड़े बीड़ा आत्मा निर्भर भारत व नवाचार को मिशाल बनाकर स्कूली बालक बालिकाओ को प्रेरित कर युवा वैज्ञानिक बनने तक हर सम्भव मार्गदर्शन किए हैं। ये बच्चे भविष्य में देश के सबसे बड़े वैज्ञानिक बनने व देश के नाम रोशन करने के दिशा में आगे बढ़ रहें हैं,
इस बड़ी उपलब्धि के लिए जिला से जिला शिक्षा अधिकारी डॉ कमल कपूर बंजारे, ब्लाक शिक्षा अधिकारी अरुण खरे, शिक्षा विभाग बेमेतरा, छत्तीसगढ़ डी ए वी संस्थान प्रमुख व रीजनल ऑफिसर प्रशान्त कुमार व सहायक क्षेत्रीय अधिकारी जॉन डी डॉ बी पी साहू सहित सभी ने इन युवा वैज्ञानिकों व उनके अभिभावकों को बधाई व शुभकामनाएं दिए हैं।
सम्मानित होने वाले छात्र व कक्षा-
कक्षा दसवीं से आशुतोष द्विवेदी कोदवा, डॉली चंद्राकर कृतबाधा, शिवम चंद्राकर कोइलारी, कक्षा नवमी से रूद्र चन्द्राकर सूखाताल, लक्ष्मण चंद्राकर जांता,दुष्यन्त देवांगन दाढ़ी चेतन साहू कन्हेरा एवं कक्षा आठवीं निहारिका ठाकुर दाढ़ी.
