
सावन का पवित्र महिना 11 जुलाई से शुरू हो गया। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी कबीरधाम जिले से हजारों की संख्या में कांवड़ यात्री जल लेकर अमरकंटक में जलेश्वर महादेव के दर्शन व जलाभिषेक करने के लिए प्रस्थान करेंगे। उनकी यात्रा को सुखद बनाने के लिए लगातार चौथे वर्ष भी पंडरिया विधायक भावना बोहरा द्वारा मेला मैदान, नया नगर पालिका के पास, अमरकंटक, जिला अनुपपुर (म.प्र.) में 11 जुलाई से 6 अगस्त तक सर्वसुविधायुक्त निःशुल्क विश्राम एवं भोजन की व्यवस्था की गई है, जहां सावन माह के प्रथम दिन लगभग 500 श्रद्धालुओं का आगमन हुआ। सभी श्रद्धालुओं का पूरे उत्साह के साथ संस्थान के सदस्यों द्वारा स्वागत एवं सेवा की गई और श्रद्धालुओं में भी उत्साह दिखाई दिया एवं सभी ने पंडरिया विधायक भावना बोहरा के प्रयासों की प्रशंसा की और आभार व्यक्त किया।
विगत वर्ष भावना बोहरा द्वारा इस सुविधा के माध्यम से लगभग 11,000 से अधिक श्रद्धालुओं एवं कांवड़ यात्रियों को इस सुविधा का लाभ मिला और इस वर्ष भी उसी लक्ष्य के साथ मेला मैदान, नया नगर पालिका के पास, अमरकंटक में कांवड़ यात्रियों के लिए लिए सुबह चाय-नाश्ता, दोपहर एवं रात्रि के भोजन, नहाने व विश्राम की व्यवस्था एवं रोजमर्रा की सभी मूलभूत सुविधाओं की यहां पूरी तरह व्यवस्था की गई है और भावना समाज सेवी संस्थान के सदस्य भी यहां सातों दिन चौबीसों घंटे उनकी सेवा में उपलब्ध रहेंगे ताकि कांवड़ यात्रियों एवं श्रद्धालुओं को कसीस प्रकार की असुविधा न हो। इस सेवा से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी हेतु आप हेल्पलाइन नंबर 9755359004 एवं 9754462000 पर संपर्क कर सकते हैं।
इस अवसर पर भावना बोहरा ने बताया कि हमारे कबीरधाम जिले से हजारों कांवड़ यात्री भगवान भोलेनाथ के प्रति अपार आस्था एवं विश्वास के साथ कांवड़ में जल लेकर उनका जलाभिषेक करने हेतु कठिन यात्रा करके अमरकंटक के लिए प्रस्थान करते हैं। उनकी यात्रा सुखद और मंगलमय हो इसके लिए लगातार हमारा प्रयास जारी है। कांवड़ यात्रियों को कोई असुविधा न हो इसके लिए हमने नवनिर्मित पालिका परिषद, अमरकंटक,अनुपपुर (म.प्र.) में सभी मूलभूत सुविधाओं तथा आपके विश्राम,भोजन, पेयजल,स्नान जैसे सभी सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की है साथ ही भावना समाज सेवी संस्थान के सदस्य उनकी सेवा में हमेशा तत्पर रहेंगे। कांवड़ यात्रियों की सेवा करने का अवसर स्वयं भगवान शिवजी की सेवा करने का सौभाग्य है और भगवान भोलेनाथ की कृपा एवं आशीर्वाद और क्षेत्रवासियों के सहयोग से ही लगातार चौथे वर्ष भी हमें शिवभक्तों की सेवा करने का परम सौभाग्य प्राप्त हुआ है।
उन्होंने आगे कहा कि विगत वर्ष लगभग 11000 शिवभक्तों एवं कांवड़ यात्रियों की सेवा करने का हमें अवसर मिला था इस वर्ष भी उसी लक्ष्य के साथ हमने सभी मूलभूत सुविधाओं से लेकर सात्विक भोजन एवं विश्राम की व्यवस्था की है और हमें विश्वास है कि कबीरधाम जिले के सभी शिवभक्त पधारकर हमारे इस प्रयास में अपना सहयोग और सेवा का अवसर जरुर प्रदान करेंगे। हमारी धार्मिक परंपरा व संस्कृति को जिवंत रखने और हमारी आने वाली पीढ़ियों को इससे अवगत कराने के लिए इतनी कठिन यात्रा करके पधारे कांवड़ियों की सुविधा, सात्विक भोजन एवं विश्राम हेतु हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध है। यहां प्रतिदिन शाम को भोलेनाथ जी की भव्य महारती भी की जाती है जिसमें सैकड़ों की संख्याम में भक्त शामिल होते हैं । मैं कबीरधाम जिले से पधारने वाले समस्त कांवड़ यात्रियों और श्रद्धालुओं का हार्दिक स्वागत करती हूँ और आभार भी व्यक्त करती हूँ की हमें इस पुण्य का भागीदार बनने का अवसर प्रदान किया। हमारी धार्मिक सभ्यता के प्रसार एवं उसे संजोने में आप सभी का यह अतुलनीय योगदान हमारी आने वाली पीढ़ियों को भी प्रेरित करेगा इसके साथ ही सनातन धर्म, संस्कृति उसकी गौरवशाली महिमा को भी पोषित तथा संरक्षित करने का कार्य करेगा।
