
कवर्धा, 9 जुलाई 2025। जिले के कलेक्टर गोपाल वर्मा ने कबीरधाम जिले के दूरस्थ वनांचल क्षेत्रों में निवासरत आदिवासी एवं विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा बहुल्य ग्राम पंचायत तरेगांव जंगल का दौरा कर शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत में संचालित शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल, पंचायत भवन तथा आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं की वस्तुस्थिति देखी।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर वर्मा ने कक्षा 10वीं के विद्यार्थियों के साथ लगभग एक घंटे तक संवाद किया और बोर्ड परीक्षा की तैयारी को लेकर महत्वपूर्ण टिप्स साझा किए। विद्यार्थियों से सीधे संवाद करते हुए उन्होंने कहा कि हमें अच्छे नंबरों के पीछे कभी भी नहीं भागना चाहिए, बल्कि शिक्षा के पीछे दौड़ना चाहिए । जब हम विषयों को गहराई से समझेंगे, समग्र अध्ययन करेंगे, तो अच्छे अंक अपने आप मिलेंगे।
कलेक्टर वर्मा ने बच्चों से कहा कि हिंदी, भूगोल, सामाजिक विज्ञान, गणित, विज्ञान अंग्रेजी और संस्कृत जैसे सभी विषयों का संतुलित अध्ययन करें और प्रत्येक विषय की कॉपी अवश्य तैयार करें। उन्होंने नोट्स बनाने की आदत को आवश्यक बताया और कहा कि इससे न केवल राइटिंग में सुधार होता है, बल्कि याद करने और दोहराने की क्षमता भी बढ़ती है।
कलेक्टर वर्मा ने परीक्षा में उत्तर लेखन की शैली पर विशेष जोर देते हुए कहा कि कम शब्दों में अधिक और सारगर्भित जानकारी देना सीखिए, क्योंकि परीक्षा में आपकी प्रस्तुति ही आपके अंक तय करती है।
उन्होंने विद्यार्थियों को सुझाव दिया कि वे कक्षा में जो पढ़ाया जाता है, उसे घर जाकर दोहराएं और अगले दिन का पाठ पहले से पढ़कर स्कूल आएं। इससे विषयों पर मजबूत पकड़ बनेगी। उन्होंने कहा कि शिक्षक ही मार्गदर्शक होते हैं, इसलिए उनसे संकोच न करें, यदि कोई बात पहली बार में न समझ आए तो बार-बार प्रश्न पूछें।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने विद्यालय में गणित, विज्ञान और अंग्रेजी विषयों की पढ़ाई के स्तर की जानकारी ली और विद्यार्थियों से इन विषयों में संवाद कर उनकी समझ को परखा। साथ ही उन्होंने प्रयोगशाला, शिक्षक कक्ष और अन्य कक्षाओं का निरीक्षण भी किया।
इस अवसर पर वर्मा ने बच्चों को स्वच्छता के प्रति भी जागरूक किया और हाथ धोने, साफ-सफाई बनाए रखने जैसे व्यवहार को दैनिक जीवन में शामिल करने की प्रेरणा दी। निरीक्षण के दौरान डिप्टी कलेक्टर आरबी देवांगन, जिला शिक्षा अधिकारी योगदास साहू सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
