
स्कूल को सुव्यवस्थित एवं सुचारू रूप से सत्र भर संचालित करने, बच्चों को अपने पदानुरूप जिम्मेदारी का बोध कराने की दिशा में आज दिनांक 05/07 /2025 दिन शनिवार को शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला गोपालभावना संकुल केंद्र नवघटा में बाल कैबिनेट का गठन लोकतांत्रिक प्रक्रिया की बाल मन में समझ विकसित करते मतदान प्रक्रिया से किया गया l प्रधान पाठक श्री रामबिलास पोर्टे ने बताया कि लोकतंत्र में जनता अपना सरकार मतदान कर स्वयं बनाता है l
मतदान की आयु ,निर्वाचन प्रक्रिया ,प्रतिनिधि का चुनाव , मतदान हेतु आवश्यक तैयारी l
चुनाव आयोग के कार्य, लोकसभा ,राज्य सभा ,विधान सभा,त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव,
प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष निर्वाचन चुनाव
आदि की जानकारी प्रदान किया गया l
पश्चात प्रत्यक्ष रूप से दो पदों के लिए मतदान की गतिविधि कराया गया जिसमें
शाला नायक कु चंचल साहू कक्षा आठवी ,उप शाला नायक कु देविका चंद्राकर कक्षा सातवीं , निर्वाचित हुए l
बाकी शेष पदों के लिए अप्रत्यक्ष रूप से चयन प्रकिया अपनाते निर्विरोध मनोनीत किया गया जिसमें
सचिव कु असरानी धुर्वे, विज्ञान सचिव कु खुशी यादव,सांस्कृतिक सचिव कु रोहाणी धुर्वे,स्वच्छता सचिव कु तोकेश्वरी चंद्राकर ,क्रीड़ा सचिव कु दीपिका धुर्वे,स्वास्थ्य सचिव कु बम्लेश्वरी पटेल,साहित्यिक सचिव ओमकार चंद्राकर ,
छात्रा प्रतिनिधि कु इंद्राणी निषाद ,
कक्षा नायक आठवीं जगतनाथ साहू ,
उप कक्षा नायक कु जया नेताम
कक्षा सातवीं कक्षा नायक कु सोनम नेताम ,उप कक्षा नायक अक्षय चन्द्राकार ,
कक्षा छठवीं से कक्षा नायक धर्मेंद्र कुमार कश्यप
उप कक्षा नायक कु लक्ष्मी यादव
बने l
बच्चों को अनुशासन अनुरूप कार्य व्यवहार करने मेरी शाला उत्कृष्ट शाला की संकल्पना को साकार करने की दिशा में आगे बढ़ाने शपथ दिलाया गया l
उक्त अवसर पर संकुल समन्वयक आसकरण धुर्वे,संस्था के प्रधान पाठक श्री रामबिलास पोर्टे,शिक्षक अशोक कुमार चंद्रवंशी,भागवत प्रसाद चंद्रवंशी सहित छात्र छात्राएं उपस्थित रहे l
