
बड़े हर्ष का विषय है कि हमारे भारतीय स्टेट बैंक के 70वें गौरवशाली वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में राष्ट्रव्यापी स्वैच्छिक रक्तदान महादान अभियान के अंतर्गत दिनांक 20/06/2025 को दिन – शुक्रवार को प्रातः 10बजे से शिविर शासकीय जिला चिकित्सालय कवर्धा में लगाया जा रहा है । समस्त टीम स्टॉफ कवर्धा को शिविर को पूर्ण रूप से सफल बनाने हेतु प्रत्येक क्षेत्र में अपनी अपनी सहभागिता को सुनिश्चित करना ही है।
इस रक्तदान महादान अभियान शिविर में जन सामान्य जैसे हमारे ग्राहकों को भी संपर्क कर सादर आमंत्रित किया जा सकता है।
आप सभी की सहभागिता से बैंक का राष्ट्रव्यापी स्वैच्छिक रक्तदान शिविर सफलता के साथ सम्पन्न होगा मुझे एसबीआई कवर्धा परिवार पर पूर्ण विश्वास है।
सादर
शाखा प्रमुख
एस बी आई
आप सभी को रक्तदान में सम्मिलित होना है
जो भी रक्तदान करना चाहते है वो कल sbi बैंक कवर्धा आ जाय और पुरे टीम एकसाथ जायेंगे हॉस्पिटल रक्तदान के लिए
रक्तदान महादान है हमारे रक्तदान से किसी की केवल जिंदगी ही नहीं बल्कि हम एक परिवार को भी सुरक्षित सुरक्षा प्रदान करते हैं
