
lस्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में 68 वी शालेय राष्ट्रीय स्तरीय बेसबॉल जूनियर बालक/बालिका वर्ग प्रतियोगिता का आयोजन दिल्ली में दिनांक 22 से 27 अप्रैल तक होने जा रहा है जिसमे छत्तीसगढ़ की बालक एवं बालिका दोनों वर्गों की टीम सम्मिलित हो रही है जिसके लिए छत्तीसगढ़ के बालक टीम में नगर के अशोका पब्लिक स्कूल के छात्र भावेश चंद्रवंशी का चयन हुआ है जो कक्षा दसवीं में अध्ययनरत है जो 19 अप्रैल को बिलासपुर के रेल्वे स्टेशन से रवाना हुए,
विद्यालय के प्राचार्य लोकनाथ देवांगन ने बताया कि हमारे विद्यालय के छात्राओं ने पढ़ाई के साथ साथ खेल के क्षेत्र में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे है और जिले के साथ साथ विद्यायल का नाम भी रोशन कर रहे है वहीं भावेश चंद्रवंशी का चयन राजनांदगांव जिले में आयोजित हुए राज्य स्तरीय बेसबॉल जूनियर वर्ग प्रतियोगिता में दुर्ग जोन के द्वारा कांस्य पदक लगाया गया था जिनमें भावेश का प्रदशर्न उत्कृष्ट रहा था जिससे इसका चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु किया गया है जो हमारे विद्यायल के लिए गौरव की बात है जो अब बेसबॉल राष्ट्रीय प्रतियोगिता दिल्ली में पदक लगाकर प्रदेश व विद्यालय का नाम रोशन करेगा,
वही विद्यालय के छात्र भावेश चंद्रवंशी का राष्ट्रीय स्तरीय बेसबॉल जूनियर वर्ग प्रतियोगिता में चयनित होने के अवसर पर अशोका पब्लिक स्कूल के चेयरमैन पवन देवांगन, सारिका देवांगन,प्राचार्य लोकनाथ देवांगन,एडमिन सागर नामदेव,लेखापाल अभिषेक केशरवानी,सहायक लेखापाल दीपचंद गेंद्रे,खेल शिक्षक राजा जोशी,मनीष निषाद,मीरा साहू,शैलेंद्र वर्मा एवं समस्त स्टॉप ने बहुत बहुत बधाई दिए एवम उनकी उज्जवल भविष्य की मनोकामना किए।।।
