कवर्त्सगढ़ में हो रहे अवैध शराब की बिक्री व डुप्लीकेट शराब के ढक्कन लगाकर अवैध शराब को खपाने प्रवर्तन निदेशालय ने अनवर ढेबर को गिरफ्तार किया परिवर्तन निदेशालय ने अनवर ढेबर पर शराब में 2000 करोड़ का भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है जिसके चलते भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता महिला मोर्चा व युवा मोर्चा के बैनर तले प्रदेश में हो रहे लगातार शराब की अवैध बिक्री के विरोध में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व आबकारी मंत्री कावासी लखमा का पुतला दहन कर अपना आक्रोश दर्ज कराया।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राजनांदगांव के सांसद संतोष पांडे ने कहा कि मुख्यमंत्री केवल और केवल सोनिया गांधी और राहुल गांधी का कलेक्शन मास्टर बन चुका है। अपने आकाओं को खुश करने भूपेश बघेल भ्रष्टाचार के नए आयाम गढ़ रही, उक्त कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री विजय शर्मा ने अपने वक्तव्य में कहा कि प्रदेश में हर गली हर गांव में शराब की अवैध बिक्री हो रही है जिससे जिससे भावी पीढ़ी को शराबी बनाने काम किया जा रहा है। जिला भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि आज छत्तीसगढ़ भ्रष्टाचार के नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है. कोयला घोटाला, गोबर घोटाला, खाद्यान्न घोटाला जैसे अनेकों घोटालों की कड़ी में अब सबसे नया है ये शराब घोटाला जिसमें सरकार की मिलीभगत से दो हजार करोड़ का घोटाला किया गया है. पुतला दहन में महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सतविंदर पाहुजा, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष मनी राम साहू, जिला उपाध्यक्ष जसविंदर बग्गा, देवकुमारी चंद्रवंशी, संतोष पटेल, नितीश अग्रवाल, क्रांति गुप्ता, वीरेंद्र साहू, भावना बोहरा, चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी दिनेश चंद्रवंशी पियूष टाटिया सीताराम साहू सचिन गुप्ता अजय ठाकुर अनिल साहू योगेश चंद्रवंशी सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे