खैरागढ़-छुईखदान-गंडईछत्तीसगढ़जिलेवार ख़बरेंदुर्ग-भिलाईबिलासपुरबेमेतरामुंगेलीराजनांदगांवरायपुर
छत्तीसगढ़ में 20 IPS अफसरों के तबादले, नौ जिलों के एसपी बदले गए

रायपुर। राज्य सरकार ने रविवार को भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के 20 अधिकारियों का तबादला किया है। इस फेरबदल में नौ जिलों के पुलिस अधीक्षकों (SP) समेत कई वरिष्ठ अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।
जारी आदेश के अनुसार, राजेश अग्रवाल को सरगुजा का नया एसपी नियुक्त किया गया है, वहीं विजय अग्रवाल को दुर्ग का एसपी बनाया गया है। भावना गुप्ता अब बलोदाबाजार-भाटापारा की कमान संभालेंगी।
इसके अलावा, सूरज सिंह को धमतरी, लक्ष्य शर्मा को खैरागढ़, आंजनेय वार्ष्णेय को सारंगढ़, योगेश पटेल को बालोद, एस. आर. भगत को गौरेला-पेंड्रा और विजय पांडे को जांजगीर का नया एसपी नियुक्त किया गया है।
