
अशोका पब्लिक स्कूल में हनुमान जन्मोंत्सव का आयोजन अत्यंत श्रद्धा और भक्ति के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत श्री हनुमान जी की पूजन-अर्चन से हुई और सभी ने भक्ति भाव से उनकी वंदना की। इसके पश्चात् विद्यालय परिसर में सामूहिक भजन-कीर्तन एवं हनुमान चालीसा पाठ का किया गया। पूरा स्कूल परिसर हनुमान जी भक्ति से ओत प्रोत व भक्तिमय हो गया जब विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने मिलकर भगवान हनुमान के गुणगान में भजन प्रस्तुत किए। स्कूल के बच्चे हनुमान जी स्वरूप धारण स्कूल पहुंचे ।
उक्त कार्यक्रम में स्कूल के डायरेक्टर पवन देवांगन ने बच्चों को भगवान हनुमान के आदर्शों से प्रेरणा लेने एवं अपने जीवन में साहस, समर्पण और सेवा भाव अपनाने का संदेश दिया।
पूरे आयोजन में विद्यालय के डायरेक्टर पवन देवांगन, सारिका देवांगन, प्राचार्य, शिक्षकगण, विद्यार्थी एवं अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। भक्ति और आस्था से ओत-प्रोत यह कार्यक्रम सभी के लिए एक यादगार अनुभव बन गया।
