छोटूपारा, विचारपुर, कल्याणपुर और पेंड्रीतराई में हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रमों में शामिल हुए जिला पंचायत अध्यक्ष ईश्वरी साहू

कवर्धा। सहसपुर लोहारा जनपद अंतर्गत ग्राम छोटूपारा, विचारपुर, कल्याणपुर एवं पेंडीतराई में आयोजित श्री हनुमान जन्मोत्सव एवं मातर-मंडई कार्यक्रमों में जिला पंचायत अध्यक्ष ईश्वरी साहू शामिल हुए। उन्होंने कार्यक्रम स्थलों पर पहुंचकर भगवान श्री हनुमान जी की पूजा-अर्चना की और प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि और स्वास्थ्य की कामना की। उन्होंने आयोजकों को सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, “श्री हनुमान जी सेवा, समर्पण और शक्ति के प्रतीक हैं। इन पर्वों के आयोजन से हमारी सांस्कृतिक विरासत सुदृढ़ होती है और सामाजिक समरसता को बल मिलता है।”
उन्होंने आगे कहा कि ग्राम स्तर पर इस प्रकार के सामूहिक आयोजनों से ग्रामीणों में सहयोग और सौहार्द की भावना विकसित होती है। साथ ही उन्होंने शासन की योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामीण विकास, स्वच्छता, शिक्षा और महिला सशक्तिकरण जैसे मुद्दों को प्राथमिकता पर लेकर काम किया जा रहा है। इस अवसर पर लोहारा के कु. निधि साहू को ईश्वरी साहू ने उनके जन्मदिन पर केक काटकर उन्हें बधाई दीं। यह आत्मीय पहल से उपस्थित लोगों में हर्ष का वातावरण बना
इस दौरान लालाराम (मंडल अध्यक्ष), सूरज साहू (सरपंच, छोटूपारा), परेटन वर्मा, भुखन साहू, अघन साहू, संतोष मिश्रा (अध्यक्ष, नगर पंचायत लोहारा), हेमंत साहू (उपाध्यक्ष), लक्ष्मीकांत वर्मा (सरपंच), योगेश साहू (जनपद सदस्य), गवती साहू (जनपद सदस्य),धनेश साहू (सरपंच, सुरुजपुरा), उर्मिला धनेश साहू (सरपंच), पंचराम साहू (उपसरपंच) सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
