दिल्ली पब्लिक स्कूल में हनुमान प्राकट्योत्सव पर विद्यार्थियों ने शुरू की ‘प्याऊ सेवा’, भजन-चालीसा से गूंजा परिसर

कवर्धा। दिल्ली पब्लिक स्कूल में हनुमान प्राकट्योत्सव श्रद्धा और भक्ति के साथ उल्लासपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विधिवत पूजन-अर्चन से हुई, जिसमें श्री हनुमान जी की आराधना के साथ वातावरण भक्तिमय हो गया।
इसके पश्चात विद्यालय परिसर में सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ और भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया। भजन कार्यक्रम का संचालन कथा वाचक छन्नू निर्मलकर के सान्निध्य में हुआ, जिसमें विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने भगवान हनुमान के गुणों का गायन कर सबका मन मोह लिया।
इस पावन अवसर पर छात्रों द्वारा ‘प्याऊ सेवा’ की शुरुआत की गई। विद्यालय परिसर के बाहर राहगीरों के लिए लगाए गए इस प्याऊ से नि:शुल्क शीतल जल की सेवा प्रदान की जाएगी। यह पहल समाज सेवा की दिशा में विद्यार्थियों का एक सराहनीय प्रयास है।
कार्यक्रम में विद्यालय के निदेशक आशीष अग्रवाल एवं अभिषेक अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने छात्रों को भगवान हनुमान से प्रेरणा लेते हुए अपने जीवन में साहस, सेवा और समर्पण जैसे गुणों को अपनाने का संदेश दिया। पूरे आयोजन में शिक्षकगण, स्टाफ और छात्र-छात्राओं की सहभागिता रही।
