बलौदाबाजार-भाटापारा में अवैध शराब कारोबार पर बड़ी कार्रवाई, 3 आरोपी गिरफ्तार, 107 पाव देशी मसाला शराब जब्त

बलौदाबाजार-भाटापारा। जिले में ऑपरेशन विश्वास के तहत अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। 11 अप्रैल 2025 को थाना सिमगा, भाटापारा ग्रामीण एवं भाटापारा शहर पुलिस की संयुक्त टीमों ने अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपियों में ग्राम चोरहा नवागांव निवासी 21 वर्षीय लिकेश धृतलहरे, ग्राम तरेंगा निवासी 28 वर्षीय हरिचंद देवांगन और महासती वार्ड भाटापारा शहर निवासी 50 वर्षीय पुरुषोत्तम बांधे शामिल हैं। तीनों आरोपी अवैध रूप से देशी मसाला शराब की बिक्री कर रहे थे।
पुलिस ने आरोपियों के पास से कुल 107 पाव देशी मसाला शराब जब्त की है, जिसकी अनुमानित कीमत ₹11,700 है। तीनों के खिलाफ थाना स्तर पर आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। जिला पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अवैध शराब कारोबार पर सख्त नजर रखते हुए इस प्रकार की कार्यवाही आगे भी लगातार जारी रहेगी।
